AddText 07 19 09.26.02

डेब्यू मैच में ईशान किशन के 59 रन बनाने पर उनके पिता प्रणव कुमार पांडे ने कहा कि वह बिहार और पूरे देश का बेटा है। ईशान ने आज हम सबका सिर फिर से ऊंचा कर दिया है। ईशान को अभी बहुत कुछ करना है।

Also read: T20 World Cup 2024: Before T20 World Cup, Zaheer Khan Advises BCCI, Raises Demand to Appoint This Player as Captain

भारत ने वनडे सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। 263 के लक्ष्य को कप्तान धवन के 86* और डेब्यू वनडे खेल रहे ईशान किशन के 59 रनों की मदद से भारत ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बर्थडे ब्वाय ईशान ने मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 के डेब्यू मैच में भी अर्धशतक लगाया था।

Also read: Pakistan Team Appoints New Head Coach, PCB Entrusts Major Responsibility to This Veteran

वे वनडे और टी20 के डेब्यू में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं। ईशान वनडे की पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले भी पहले भारतीय हैं।

Also read: IND vs AUS: Even After 10 Days of the World Cup Final, Pat Cummins Can’t Forget Virat Kohli’s Wicket, Says ‘Even When Dying…

इसी के साथ इशान किशन ने अपने नाम बहुत सारे रिकॉर्ड कर लिए हैं और वह बताते हैं कि हम जब मैच से पहले फील्ड में डेब्यू करने वाले थे तो हम अपने साथियों को बता कर गए थे कि पहला छक्का मार लूंगा वह भी पहली बल पर और उन्होंने ऐसा कर दिखाया.

Also read: IPL 2024: Before IPL 2024, Dhoni’s Protege Shatters Bowlers with Lethal Bowling, Takes 4 Wickets for Just 11 Runs

आज ईशान किशन की पूरे बिहार ही नहीं पूरे वर्ल्ड में उनकी काफी प्रशंसा हो रही है और बहुत सारे लोगों को बधाइयां भेजी उनके माता-पिता भी उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी और बताएं की इशान किशन सिर्फ मेरा बेटा नहीं यह पूरे भारत का बेटा है और इन्होंने आज पूरे भारत का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...