AddText 07 19 09.08.25

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी। शिखर धवन ने पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाली और बतौर कप्तान वनडे डेब्यू किया।

Also read: IPL 2024: Before IPL 2024, RCB Crafts ‘Masterplan’, Ready to Spend Millions on This Bowler with 150 kmph Speed

इस मैच में धवन ने मैदान पर कदम रखते ही एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया तो काफी अनुभव और धैर्य के बाद ही आता है। इस मैच में भारत की तरफ से वनडे में कप्तानी डेब्यू करने वाले वह सबसे उम्रदराज भारतीय बने।

Also read: IND vs AUS: ‘Will Try to Maintain This Rhythm’, Australia’s Leading Fast Bowler Makes a Significant Statement

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज को भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को लिए अहम माना जा रहा है। इसमें पहली बार टीम के कप्तान बनाए गए शिखर धवन भी हैं। टीम की कमान संभालने वाले वाले इस अनुभवी ओपनर टी20 विश्व कप में अपनी दावेदारी मजबूत करने का अच्छा मौका होगा। श्रीलंका के खिलाफ धवन ने कप्तानी का जिम्मा संभालते ही भारत की तरफ से वनडे में उतरने वाले सबसे उम्र दराज कप्तान बने। 

Also read: Virat Kohli’s White-Ball Cricket Hiatus: Kohli’s Significant Message… Is He Considering Retirement from ODIs and T20 Format?

धवन ने वनडे में भारत की तरफ से बतौर कप्तान 35 साल 225 दिन में डेब्यू किया। वह भारतीय इतिहास में ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने। इससे पहले मोहेंदर अमरनाथ के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था। 34 साल 37 दिन में उन्होंने पहली बार भारतीय वनडे टीम की कप्तानी की थी।

Also read: IPL 2024: Before IPL 2024, Dhoni’s Protege Shatters Bowlers with Lethal Bowling, Takes 4 Wickets for Just 11 Runs

वहीं भारत के दिग्गज विकेटकीपर सैयद किरमानी ने 33 साल 353 दिन का होने के बाद पहली बार वनडे में कप्तानी की थी। वहीं अजीत वाडेकर ने 33 साल 105 दिन का होने के बाद टीम इंडिया की वनडे में पहली बार कमान संभाली थी।

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा मैच खेलने के बाद कप्तानी करने वालों की लिस्ट में अनिल कुंबले का नाम सबसे उपर है। 217 मैच खेलने के बाद उनको पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी मिली थी। वहीं रोहित शर्मा ने 171 मैच खेलने के बाद पहली बार भारत की पहली बार कप्तानी की थी। धवन को 142 मैच खेलने के बाद भारतीय टीम की कमान मिली है।  

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...