AddText 07 19 07.52.18

आज हम UP के एक पुलिस हवलदार के दो अनमोल रतन यानी उनके दो जुड़वा बेटों की सक्सेस स्टोरी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने UP PCS परीक्षा 2019 (UPPSC PCS Result 2019) में सफलता प्राप्त करके इतिहास रचा है। हवलदार अशोक कुमार यादव मथुरा की थाना कोतवाली में डयूटी देते हैं, उनके बेटों में से एक बेटा SDM बना और दूसरा बेटा बना नायब तहसीलदार

Also read: Manish Achieves IAS Dream in Second Attempt While Juggling a Full-Time Job and UPSC Preparation.

दोनों बेटों के बड़े अफसर बन जाने से उनके परिवारवाले बहुत प्रसन्न हैं। दो-दो बेटों के एक साथ कामयाबी हासिल करने से मानो हवलदार पिता को जुड़वा ‘मेडल’ मिल गया हो। कॉन्स्टेबल कहते हैं कि उनके लिए यह बहुत अधिक प्रसन्नता की बात है कि उनके बेटे उनसे भी बड़े अफसर बन गए हैं। एक पिता के लिए बच्चों की सफलता से ज़्यादा बड़ी कोई भी ख़ुशी नहीं होती है।

Also read: Success Story: After Graduating from IIT and Working for a Year, Utsav Left His Job to Pursue the UPSC Path

17 फरवरी के दिन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-19 का नतीजा आया था। जिसमें मथुरा पुलिस के एक हवलदार के जुड़वा बेटे पास होकर अफसर बन गए हैं। उनके एक बेटे का नाम रोहित (Rohit Yadav) है और दूसरे का मोहित यादव (Mohit Yadav) है। UP PCS एग्जाम में इन दोनों का ही सलेक्शन हो गया।

Also read: Meet IAS Officer Suyash Chavan After obtaining MD degree, he decided to join UPSC, Suyash’s dream came true in his first attempt itself.

कॉन्सेटबल अशोक यादव की सारी फैमिली आगरा ट्रांस यमुना कॉलोनी में रहती है। उनके ये जुड़वा बच्चे छोटी आयु से ही होशियार रहे हैं और फिरोजाबाद जिले में ऐसा पहली बार हुआ है कि जुड़वा बच्चों ने साथ-साथ सरकारी नौकरी प्राप्त की है। वे दोनों अब आईएएस बनकर सिविल सेवा में जाना चाहते हैं।

Also read: Meet IAS Officer Gunjan Singh Got a good job after studying from IIT, but Gunjan chose UPSC journey for social service.

हवलदार अशोक कुमार देहरादून में काम करते थे। उस समय रोहित और मोहित बहुत छोटे थे। उन दोनों की शुरुआती शिक्षा देहरादून के ही एक विद्यालय से हुई थी। फिर इन्होंने बीटेक (B.Tech) किया। इन दोनों भाइयों की माँ कमलेश यादव भी ग्रेजुएट हैं।

मोहित और रोहित दोनों ही पढ़ाई में तो होशयार थे ही, इसलिए उन्होंने B. Tech करने के बाद सिविल सेवाओं में जाने का सोंचा। फिर उन दोनों भाइयों ने दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहते हुए तैयारी पूरी की।

हालांकि पहले बार में उन्हें सिविल परीक्षा में कामयाबी नहीं मिली थी। फिर उन्हें सफलता मिली, एक बेटा 30वीं रैंक से और दूसरा बेटा 36वीं रैंक से पास हुआ इसलिए अब उनके आस पड़ोस में और घर परिवार में सब जगह ख़ुशी का माहौल है, सभी लोग मथुरा पुलिस थाने में उन्हें बधाई देने भी आए।

खास बात यह भी है कि रोहित और मोहित ने एक दफा UPSC का एग्जाम भी दिया है। इस परीक्षा में एक भाई मेन्स में और दूसरा भाई इंटरव्यू तक पहुँच पाए थे। अब वे आगे IAS ऑफिसर बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...