आईएएस आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी कैंडिडेट दिन रात एक कर कड़ी मेहनत करते हैं और तब जाकर कहीं यूपीएससी परीक्षा में उन्हें  सफलता हासिल हो पाती है| संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी एग्जाम का 3-stage होता है जिसमें से पहले उम्मीदवार का प्री एग्जाम होता है.

और इसके बाद मेंस क्लियर करना होता है और वही इन दोनों लिखित परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट को तीसरे स्टेज यानी कि इंटरव्यू के लिए भेजा जाता है और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट की तर्कशक्ति और रिजनिंग पावर को परखने के लिए काफी पेचीदा सवाल पूछे जाते हैं और आज हम आपके लिए कुछ इसी तरह के सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर…

सवाल : विश्व मे सर्वप्रथम किस अंग का प्रत्यारोपण संभव हुआ ?
जवाब : हृदय का

सवाल : जनगणना की तर्ज़ पर मृत्यु गणना वाला पहला राज्य कौन – सा है ?
जवाब : कर्नाटक

सवाल : किस मुग़ल बादशाह ने वसीयत लिखकर अपने पुत्रो को यह निर्देश दिया था कि वे असद खा को बजीर बनाए ?
जवाब : औरंगजेब ने

सवाल : हिटनी हयूस्टन किस क्षेत्र से सम्बंध थे?
जवाब : पॉप गायिकी से

सवाल : बैक्टीरिया की खोज किसने की थी?
जवाब :पराश्रव्य (अल्ट्रासोनिक तिरंगे)

सवाल : भारतीय सेना के लिए एक एक्सोस्केलेटन सूट किसके द्वारा बनाया गया है?
जवाब : भारतीय सेना के लिए एक्सोस्केलेटन सूट का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा किया गया है.

सवाल : OPEC किस प्रकार का संगठन है?
जवाब : पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन या OPEC एक स्थायी, अंतर सरकारी संगठन (Permanent Intergovernmental Organization) है जिसे 1960 में बगदाद के सम्मेलन में बनाया गया था.

सवाल : वह क्या जिसे हम खाते है तो है मगर उसे हम देख नहीं सकते?

जवाब : कसम

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...