UPSC की सिविल सेवा परीक्षा की बात करें तो ये तीन चरणों में पूरी होती है जिसमे पहले दो लिखित एग्जाम प्री और मेंस होते है और इसके बाद उम्मीदवार का इंटरव्यू होता है और इस इंटरव्यू में दिमागी सवाल पूछे जाते है जिससे उम्मीदवार के प्रेसेंस ऑफ़ माइंड को परखा जाता है और आज हम आपके लिए कुछ जरूरी सवाल जवाब लेकर आये है जो की काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है तो आइये डालते है इसपर एक नजर….

सवाल : सोने की उस वस्तु का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब: चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती।

सवाल : एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, उसे खाने वाले 3 आदमी है, तो कैसे खाएंगे
जवाब: एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, मतलब तीन सेब हैं। तीनों आदमी एक-एक खा लेंगे।

सवाल : रोहन मई में पैदा हुआ, मगर उसका जन्म दिन जून में है, कैसे संभव है?
जवाब: मई एक जगह का नाम है, जन्म जून में हुआ।

सवाल. ऐसी कौन सी चीज है जिसकी कोई परछाई नहीं होती

जबाव. सड़क।

सवाल. औरत का वो कौन सा रूप है जो उसका पति कभी नहीं देख सकता? 

जवाब. विधवा का रूप

सवाल. ताजमहल का निर्माण मुमताज के मरने से पहले हुआ या बाद में?

जवाब. मुमताज महल का निधन बुरहानपुर में 17 जून 1631 को बेटी गौहारा बेगम को जन्म देते वक्त हुआ था। उसके बाद मुमताज महल की याद में शाहजहां ने ताजमहल वनवाया जो 1634 में पूरा हुआ।

सवाल. 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए उनके पास 3 टिकिट हैं फिर भी सबने फिल्म देख ली कैसे?

जवाब. वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकिट पर फिल्म देख लीं।

सवाल: वो क्या है जो की हमारे पास ही रहती है मगर हम उसे पकड़ नहीं सकते?

जवाब: परछाई 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...