UPSC की सिविल सेवा परीक्षा की बात करें तो ये तीन चरणों में पूरी होती है जिसमे पहले दो लिखित एग्जाम प्री और मेंस होते है और इसके बाद उम्मीदवार का इंटरव्यू होता है और इस इंटरव्यू में दिमागी सवाल पूछे जाते है जिससे उम्मीदवार के प्रेसेंस ऑफ़ माइंड को परखा जाता है और आज हम आपके लिए कुछ जरूरी सवाल जवाब लेकर आये है जो की काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है तो आइये डालते है इसपर एक नजर….

सवाल: भारत का वो कौन सा रेलवे स्टेशन है जो आधा महाराष्ट्र और आधा गुजरात में है?

जवाब: नवापुर रेलवे स्टेशन.

सवाल: भारत मे सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था?

जवाब: सबसे पहला आधार कार्ड ‘रंजना सोनावणे’ का बना था.

सवाल : राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में तीनों क्षैतिज पट्टियां किस अनुपात में रहते है ?
जवाब : 1:1:1

सवाल : राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति में किससे परामर्श करते हैं ?
जवाब : सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से

सवाल : कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय। ये खाए बौरात हैं वे पाए बौराय॥ दोहे में कनक शब्द एक अर्थ सोना है, इसका दूसरा अर्थ क्या हैं?
जवाब : धतूरा

सवाल : खाने-पाने की वस्तुओं को पैक करने के लिए किस धातु की पत्रें बनाई जाती है ?
जवाब : एल्युमिनियम

सवाल : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की नियुक्ति कौन करता है?
जवाब : राष्ट्रपति

सवाल : मधुबनी पेंटिग निम्न राज्यों में से है किस राज्य से जुड़ा हुआ है?
जवाब : बिहार

सवाल : सेबी की स्थापना कब हुई थी

जवाब : 1988

सवाल:  कौन सी ऐसी चीज हैं जो हर रात आप उतार के सोते हैं?

जबाव: चप्पल, जूता

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...