सिवान के बाहुबली पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन जब जीवित थे, तो उनकी जिन्दगी मे कई ऐसे क्षण आए जब वे बेहद भावूक हो गए थे। यह वाकया पिछले साल का है जब कोर्ट के आदेश पर दिल्ली के जेल मे ही उन्हें उनके पत्नी, बच्चो और माँ से मिलवाया गया था। तब उन्होंने बेटी हेरा शहाब के निकाह मे शामिल होने के लिए सिवान आने की इच्छा जताई थी।

बीते दिनों हेरा शहाब की सगाई हो गई और अब निकाह का इन्तजार है। लेकिन अब शहाबुद्दीन का यह अरमान कभी पूरा नहीं होगा। बता दे कि यह उनके बेटे – बेटियों मे पहला निकाह था। शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल की सजा काट रहे थे जहां कोरोना वायरस संक्रमण से 1 मई को उनकी मौत हो गई।

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

बीते शनिवार के दिन शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की सगाई मोतिहारी के सैयद मो. शादमान से हुई, दोनों ही पेशे से एमबीबीएस डॉक्‍टर हैं। इस सगाई मे पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी तथा राष्‍ट्रीय जनता दल विधायक अवध बिहारी चौधरी व हरिशंकर यादव समेत कई नेता उपस्थित रहे।

जेल मे सजा काटने के दौरान ही शहाबुद्दीन के पिता का निधन हो गया था।पिता के निधन के बाद भी शहाबुद्दीन को पैरेाल नहीं मिला था। शहाबुद्दीन ने पैरोल की अर्जी दाखिल की, जिसपर बिहार सरकार की आपत्ति के कारण उन्‍हें सिवान जाकर परिवार से मिलने की इजाजत नहीं दी गई।

इसके लगभग तीन साल बाद कोर्ट के आदेश के बाद दिसंबर मे दिल्ली मे ही वे अपने परिवार के सदस्यो माँ, पत्नी और बच्चो से मिले। इस मुलाकात के दौरान क्या बात चीत हुई यह तो नहीं पता लेकिन कई बार भावूक पल आए।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...