बिहार में कई नदियां उफान पर हैं, इसका असर उत्तर बिहार के कई जिलों के साथ रेल परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. समस्तीपुर रेलमंडल के दो रेलखंडों पर परिचालन बाढ़ की वजह से बंद हो गया है. एक ओर जहां समस्तीपुर-दरभंगा (Samastipur-Darbhanga) रेलखंड की डाउन लाइन पर परिचालन दूसरे दिन भी बंद है.

वहीं, सगौली-नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही आठवें दिन भी बंद है. बता दें कि समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के मुक्तापुर-समस्तीपुर के बीच बूढ़ी गंडक नदी का जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर बहने लगा है. जिसकी वजह से डाउन लाइन के रेलब्रिज संख्या 1 के गाडर को बाढ़ का पानी छूने लगा है.

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर डाउन लाइन से दूसरे दिन भी परिचालन को बंद रखा है. इसी मंडल के सगौली-मझौलिया रेलखंड के मध्य रेलब्रिज संख्या 248 पर बाढ़ के पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए संरक्षा और यात्री सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है.

  • ट्रेन संख्या 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 जुलाई को रद्द रहेगा.
  •  ट्रेन संख्या 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 जुलाई को रद्द रहेगा.
  •  ट्रेन संख्या 05554 जयनगर- भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 जुलाई को रद्द रहेगा.
  •  ट्रेन संख्या 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 जुलाई को रद्द रहेगा.
  •  ट्रेन संख्या 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 जुलाई को रद्द रहेगा.
  •  ट्रेन संख्या 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 जुलाई को रद्द रहेगा.
  •  ट्रेन संख्या 05216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन 11 जुलाई को रद्द रहेगा.
  •  ट्रेन संख्या 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल का परिचालन 11 जुलाई को रद्द रहेगा.
  •  ट्रेन संख्या 05215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल का परिचालन 11 जुलाई को रद्द रहेगा.
  •  ट्रेन संख्या 05209 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल का परिचालन 11 जुलाई को रद्द रहेगा.

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट

1- ट्रेन संख्या 05234 दरभंगा-कोलकाता स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बदले 11 जुलाई को परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी.

2- ट्रेन संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले 11 जुलाई को परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...