AddText 07 12 12.36.18

टूटी सड़कें देश की पहचान बन गई हैं. हम सब अपने आसपास ऐसी सड़कें आए दिन देखते हैं. ऐसी सड़कें कई दुर्घटनाओं का कारण भी बन जाती हैं. कायदे से इन्हें दुरुस्त करने का काम स्थानीय प्रशासन और नगर निगम का होता है लेकिन वे जल्दी ऐसी समस्याओं पर ध्यान कहां देते हैं.

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

स्थानीय लोग काफी समय से इन टूटी सड़कों से परेशान थे. शिकायत भी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसे में तो बस एक ही रास्ता बचता है कि प्रशासन और नगर निगम को कोसा जाए लेकिन यहां के एक पुलिस ऑफिसर ने इन्हें कोसने की बजाए समस्या का निवारण करना सही समझा. गड्ढों से भरी सड़क पर लोगों को आने जाने में दिक्कत ना हो इसलिए मैसूर के एक सहायक पुलिस उप-निरीक्षक ने इन्हें सही कराने का जिम्मा उठाया.

Also read: Bihar Weather News : एका-एक मौसम ने बदला मिजाज पुरे बिहार को मिली राहत, आज इन जगहों पर आंधी तूफ़ान के साथ होगी बारिश बरसेंगे ओला पत्थर

मादापुरा गांव से बेलातूर के बीच पांच किलोमीटर की सड़क गड्ढों से भरी हुई थी. ये सड़क एचडी कोटे को तालुक के चिक्कदेवम्मा मंदिर को जोड़ती है. यहां से आने जाने वाले लोगों को गड्ढों के कारण बहुत समस्या होती थी. बारिश में तो इस सड़क का हाल और भी बुरा हो जाता था. ऐसे में लोगों की परेशानी दूर करने के लिए सामने आए एचडी कोटे थाने में तैनात एएसआई एस दोरेस्वामी.

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

लोगों ने इस संबंध में अधिकारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों से भी बार बार अनुरोध किया, ज्ञापन भी दिया लेकिन किसी ने इस सड़क पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद स्थानीय लोग अपनी समस्या लेकर दोरेस्वामी के पास पहुंचे. उन्होंने लोगों की समस्या सुनी और उनकी मदद करने के लिए आगे आए. लोगों की मदद करना दोरेस्वामी के लिए नई बात नहीं है.

Also read: Special Train : रेलवे चलाने जा रही है छपरा-आनंद विहार समेत 10 से अधिक स्पेशल ट्रेन सीट मिलने वाली है कन्फर्म, जल्दी करें टिकट बुक

एएसआई दोरेस्वामी की जनसेवा भावना का एक और उदाहरण तब देखने को मिला जब वह मंगलवार को सड़क पर चल रहे काम को देखने पहुंचे और खुद से मजदूरों के साथ काम में हाथ बटाने लगे. इस दौरान उन्होंने सड़क पर बने गड्ढों को भरा. 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...