AddText 07 12 09.54.10

यूपी में ब्लाक प्रमुख के कुल 825 पदों के चुनाव नतीजे सामने आ चुके हैं. इस चुनाव में चुनकर सामने आए जन प्रतिनिधियों में एक नाम 40 वर्षीय गीता देवी का नाम भी है, जोकि बहराइच में पयागपुर ब्लाक से चुनी गई हैं. गीता देवी की जीत इसलिए भी खास है क्योंकि वो एक गरीब परिवार से आती हैं. बेलवा पदुम गांव की रहने वाली गीता के पति पवन एक मनरेगा मजदूर हैं. उनका घर मजदूरी और थोड़ी सी खेती से चलता है.   

Also read: छोटे से गाँव से आने वाली प्रीटी सेना में बनी लेफ्टिनेंट अब करेगी देश सेवा, गाँव की पहली लड़की ने हाशिल की यह मुकाम बधाई!

ऐसे में उनके लिए ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ना चुनौती भरा था. पर शायद उनके भाग्य को कुछ और ही मंजूर था. त्रिस्तरीय आरक्षण व्यवस्था के चलते बेलवा पदुम कमाल सतरही सीट अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित हो गई. ऐसे में गीता देवी ने चुनाव लड़ऩे का फैसला किया और वो निर्विरोध बीडीसी सदस्य चुन ली गईं.

उनका सफर यही नहीं खत्म हुआ. संयोग से ब्लाक प्रमुख की कुर्सी भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई. ऐसे में भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया और जीतने में सफल रहीं.   

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...