AddText 07 10 08.06.51

17 फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री के शिलान्यास के बाद अभी तक पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की भौतिक प्रगति 01 और वित्तीय उपलब्धि मात्र 3.1 फीसद है। वहीं प्रायोरिटी कारिडोर आइएसबीटी से मलाही पकड़ी तक जिसमें 6.60 किमी एलिवेटेड का काम शुरू हो गया है।

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता (BJP leader) और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी (Sushil Modi) ने शुक्रवार को नई दिल्ली में पटना मेट्रो रेल का निर्माण करा रहे दिल्ली मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (Delhi Metro Rail Project) के एमडी मंगू सिंह और डायरेक्टर दलजीत सिंह से मुलाकात की।

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

सुशील मोदी ने बताया कि दोनों अधिकारियों के अनुसार पटना मेट्रो के डिपो का निर्माण कार्य 20 हेक्टेयर जमीन की अनुपलब्धता के कारण शुरू नहीं हो पा रहा है। दरअसल, पटना मेट्रो प्रोजेक्‍ट की रफ्तार काफी अधिक सुस्‍त है। मौजूदा गति से काम चला तो 10 साल में भी इस योजना के पूरी होने की उम्‍मीद नहीं दिख रही है।

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

17 फरवरी, 2019 में प्रधानमंत्री के शिलान्यास के बाद अभी तक पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की भौतिक प्रगति 01 और वित्तीय उपलब्धि मात्र 3.1 फीसद है। वहीं, प्रायोरिटी कारिडोर आइएसबीटी से मलाही पकड़ी तक जिसमें 6.60 किमी  एलिवेटेड का काम शुरू हो गया है।

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के डिपो (रेल इंजन व कोच के रख-रखाव और मरम्मत की जगह) के निर्माण के लिए 20 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है। जमीन अधिग्रहण पर राज्य सरकार को करीब एक हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। 

  • जमीन मिलते ही पटना मेट्रो के डिपो का निर्माण कार्य होगा शुरू
  • 13 हजार करोड़ के पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की प्रगति सुस्‍त
  • दिल्ली मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के एमडी और डायरेक्टर से सुशील मोदी की मुलाकात

गौरतलब है कि 13,365.77 करोड़ की लागत वाली 32.487 कि मी लंबी पटना मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण दो कारिडोर में होना है। पहला कारिडोर 17.933 किमी और दूसरा 14.554 किमी का क्रमश: दानापुर से मीठापुर और पटना रेलवे स्टेशन से आइएसबीटी होगा। इसके लिए जापान सरकार से 5520.93 करोड़ का ऋण भी लिया जाना है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...