1625882210744 01

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मात्र 23 साल की उम्र में ही करोड़ों की संपत्ति बना लिए हैं। ऋषभ एक हाथ से लंबे लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं पिछले कुछ सालों से उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यही वजह रही है कि दिल्ली कैपिटल की कप्तानी ऋषभ पंत को ही मिली है।

23 साल की उम्र में ऋषभ पंत लगभग 36 करोड़ के मालिक बन गए हैं। इतना ही नहीं उनके गैराज में दो-दो महंगी गाड़ियों भी है।इसकेअलावे ऋषभ पंत का हरिद्वार और उत्तराखंड में लग्जरी घर भी है। अब इतने रुपए इन्हे आते कैसे है ? तो आइए जानते हैं 1 साल में ऋषभ पंत कितने पैसे कमाते हैं…

फोर्ब्स 2019 सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट में ऋषभ पंत को 30 वां स्थान मिला था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में पंत की कुल कमाई कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर है जो भारतीय रुपए के अनुसार करीब 36 करोड़ होता है। ऋषभ पंत की सालाना कमाई 10 करोड़ है जबकि वह महीने का 30 लाख कमाते हैं। ऋषभ पंत ने पिछले साल 29 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

ऋषभ पंत का घर देखने में काफी आलीशान लगता है। इनके घर में बड़े-बड़े कमरे और उनमें वुडन का काम है। कमरों के डिजाइन बेहद मॉडर्न और दीवारों पर पेंटिंग्स लगे हुए हैं इस घर में एक जिम है जहां पर ऋषभ पंत एक्सरसाइज भी करते हैं।

ऋषभ पंत को महंगी गाड़ियां बहुत पसंद है इनके गेराज में दो-दो महंगी कार है जिसकी कीमत करोड़ों में है। ऋषभ पंत के पास मर्सिडीज 2 Crore, ऑडी A8-1.80 crore और Ford-95 lakha कारें हैं।

ऋषभ पंत ने भारत के लिए अब तक 18 वनडे मैचों में 33.6 की औसत से 529 रन बनाए हैं. 20 टेस्ट मैचों में 45.26 की औसत से 1358 रन जबकि T20 में 21.33 की औसत और 123.7 के स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाए हैं।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...