राजद नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) हमेशा सुर्खियोंं में रहते हैं। इस बार उन्‍होंने कुछ अलग किया है। लेकिन यह भी किसी मायने में कम नहीं। अब उन्‍होंने फूलों की अगरबत्‍ती का कारोबार शुरू किया है। खास बात यह है कि कई ब्रांड के अगरबत्तियों में एक LR अगरबत्‍ती भी है। वैसे तो इसे लांगेस्‍ट एंंड रिचर (Longest and Richer) है।

लेकिन समर्थक इसे कहते हैं लालू-राबड़ी अगरबत्‍ती। तो लालू-राबड़ी ब्रांड के इस अगरबत्‍ती को बेचने के लिए बकायदे इसका शो-रूम बनाया गया है। खास बात यह कि शो रूम किसी बड़े ब‍िल्डिंग में नहीं, बल्कि पटना और दानापुर के लालू खटाल में बनाया गया है। लालू खटाल में पूर्व सीएम लालू प्रसाद की गायें और भैंस रखी जाती हैं।

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

अगरबत्‍ती का निर्माण इसी खटाल में ही होता है। इसके बाद उन्‍हें शो रूम में रखा जाता है। तेजप्रताप भी कभी-कभार यहां आते हैं। लेकिन यहां की स्थिति निगरानी वे मोबाइल से करते रहते हैं। मंदिरों में चढ़ाए गए फूलों को एकत्र कर उनसे अगरबत्‍ती बनाई जाती है। इसकी लकड़ी बांस की नहीं बल्कि नारियल के पत्‍ते की लकड़‍ियां होती हैं। कहा जाता है कि इन अगरबत्तियों में किसी रसायन का इस्‍तेमाल नहीं किया जाता है।

कहने को तो यह शो रूम में खटाल में बना है। लेकिन इसकी भव्‍यता कहीं कम नहीं दिखती। शो रूम में हमेशा माहौल भक्तिमय बना रहता है। खटाल में बने शो रूम में राजद का चुनाव चिह्न लालटेन नजर आता है तो गाय और बछड़े की मूर्ति भी। राधाकृष्‍ण तो उनके आराध्‍य हैं इसलिए उनकी भी दिव्‍य मूर्ति रखी है। बता दें कि तेजप्रताप यादव पूरी तरह कृष्‍ण भक्ति में लीन रहते हैं। माथे पर त्रिपुंड, गले में माला पहने हुए वे सार्वजनिक जगहों पर नजर आते हैं। अक्‍सर वृंदावन की गलियों में घूमते उनकी तस्‍वीरें आती हैं। 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...