Bihar Weather : बिहार में पिछले कुछ दिनों से कई जगहों पर खूब बारिश हो रही है और इसका वजह है मानसून बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रीय हो चुकी है. वहीँ रविवार को राजधानी पटना के साथ-साथ बिहार के अकी सारे जिले समस्तीपुर, वैशाली, और बेगुसराय के साथ-साथ कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है.

साढ़ ही अगर हम मौसम विभाग की माने तो बिहार में अगले 48 घंटे के अन्दर पूर्वी व पश्चिम चंपारण, किशनगंज में अति भारी वर्षा एवं सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल एवं अररिया में जैसे क्षेत्रों में खूब मुसलाधार बारिश होने की संभावना है.

इस दौरान ३० से ४० किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से तेज हवा भी चलेगी वहीँ पिछले दिनों राज्य में सबसे अधिक बारिश लखीसराय के चानन में 244.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीँ इसके अलावा भी कई जिले में अच्छी बारिश हुई है जिनमें कुछ इस प्रकार है.

  • अरवल के कलेर में 162.0 मिमी
  • गया के टेकारी में 141.0 मिमी,
  • जहानाबाद में 124.0 मिमी,
  • जमुई के लक्ष्मीपुर में 121.0 मिमी,
  • गया के बेलागंज में 113.0 मिमी,
  • नवादा में 107.0 मिमी,
  • औरंगाबाद में 102.0 मिमी,
  • किशनगंज में 97.4 मिमी,
  • बोधगया में 91.0 मिमी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...