AddText 07 08 02.58.30

बिहार में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद (एसआइपीसी) ने 99 नए प्रस्तावों की मंजूरी दे दी है. गुरुवार को विकास आयुक्त आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुल 99 प्रस्तावों को Stage-1 क्लीयरेंस की सहमति प्रदान की गई. इसमें जिन प्रस्तावों को स्वीक़ति मिली उसके अधीन 12744.59 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

Also read: बिहार के इस स्टेशन से दिल्ली के बीच चलेगी 130 किलोमीटर प्रतिघंटा के स्पीड से वन्दे भारत एक्सप्रेस जाने…

बता दें कि एसआइपीसी ने जिन 99 प्रस्तावों को अपनी स्वीक़ति दी है उनमें अकेले 59 प्रस्ताव इथेनाल के हैं. इन पर 1234. 88 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इन प्रस्तावों में इथेनॉल उत्पादन से संबंधित 59 इकाइयां जिनमें पूंजी निवेश 12347.88 करोड़, ऑक्सीजन उत्पादन से संबंधित पांच इकाइयां जो 9 .2 7 करोड़ की पूंजी निवेश करेंगे.

Also read: खरीदना चाहते है सोना चांदी आपके लिए अच्छा है मौका कीमत में हुआ भारी गिरावट, अब बस १० ग्राम की इतनी है कीमत…

वहीं, खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित 20 इकाइयों के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है. ये 2195 करोड़ निवेश करेंगी. प्लास्टिक एवं रबड़ क्षेत्र की 3 इकाइयां, पर्यटन से संबंधित दो इकाइयां, अक्षय ऊर्जा से संबंधित तीन इकाई, टेक्सटाइल से संबंधित एक इकाई एवं इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर से संबंधित दो इकाई सम्मिलित हैं.

Also read: Petrol Disel Price : कम होने का नाम नहीं ले रहा है पेट्रोल-डीजल का दाम इन शहरों में इतना बढ़ा दाम, जानिये आपके क्षेत्र का क्या है हाल…

इन इकाइयों में मुख्यतः में पटेल एग्री इंडस्ट्रीज, अंकुर बायोकेम, ग्लोबस स्पिरिट्स, एस्सार पावर लिमिटेड, चिनसुरा केमिकल्स, सोना बिस्कुट, विकास लाइफ केयर लिमिटेड शामिल है.

Also read: Bihar Weather Update : बिहार के इन 10 जिला के लिए जारी हुआ अलर्ट होगी मुसलाधार बारिश, जानिये पूरी अपडेट…

इसके अतिरिक्त तीन कार्य दिवसों में एसआईपीबी सचिवालय में कुल 87 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. जिनमें संभावित निवेश की राशि 15144.70 करोड़ है. इससे इथेनॉल से संबंधित कुल 79 प्रस्ताव हैं. स्टेज वन की पूर्व से स्वीकृत प्राप्त कुल 10 प्रस्तावों पर वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस के अनुशंसा प्रदान की गईहै.

जिसमें कुल निवेश राशि 60 करोड़ है. ये इकाइयां उत्पादन में आने के बाद बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 के अंतर्गत सरकारी सहायता- अनुदान प्राप्त करने के पात्र होंगे.

साभार :- daily Bihar

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...