1625643900882

बता दे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यू में बहुत से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो की बेहद ही अजीबोगरीब होते है और इनका जवाब देना अच्छे अच्छे मेधावी छात्रों के लिए भी मुश्किल सा हो जाता है और इस इंटरव्यू के द्वारा ही उम्‍मीदवारों को अपने ज्ञान का परिचय देना होता है.

और आज हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू के ही कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आये है जो की पिछले कुछ वर्षों में आईएएस इंटरव्यू में उम्मीदवार से पूछे गये है तो आइये जानते है…

सवाल: उस चीज का नाम बताएं जिसे आग से जलाया नहीं जा सकता पानी से भिगाया नहीं जा सकता मौत उसे मार नहीं सकती और शस्‍त्र उसे काट नहीं सकता?

जवाब : परछाई

सबाल :- बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री नाम क्या था ?
जबाब -अब्दुल गफूर खान बिहार राज्य के पहले मुस्लिम मुख्यमंत्री बने थे।

सबाल :- किसके जन्म दिवस को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाते हैं?
जबाब -महात्मा गांधीजी के जन्म दिवस को ही हम सब अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाते हैं।

सबाल :- कौन-सा पठार ‘एशिया का छत’ भी कहलाता है?
जबाब – पामीर के पठार एशिया का छत्त कहलाता है।

सबाल :-  किस गवर्नर जनरल ने इनाम कमीशन की स्थापना की थी ?
जबाब -लॉर्ड डलहौजी ने।

सवाल- क्या करेंगी अगर किसा सुबह उठकर आपको अचानक पता लगे कि आप प्रेग्नेंट हैं?
जवाब- मैं काफी खुश होऊंगी और अपने पति के साथ इस खुशखबरी को शेयर करूंगी।

सवाल- कोई आदमी आठ दिन बिना सोए कैसे रह सकता है?
जवाब- वो रात में सोता है।

सवाल – किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब -हिप्पो

सवाल -पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है ?

जवाब – लोहा और निकेल

➡सवाल- लड़कियों की शर्ट में जेब क्यों नहीं होती?

?जवाब-  लड़कियों के शर्ट में जेब न होने  का कारण है उनकी सुन्दरता और  यदि लड़कियों की शर्ट में जेब होगी तो उसमें कुछ ना कुछ जरूर  रख लेंगी जिससे उनकी सुंदरता में कमी आ जाएगी ,इसलिए लड़कियों की शर्ट में जेब नहीं होती है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...