AddText 03 28 08.13.33

आइए जानते हैं मच्छरों को भगाने के घरेलू उपाय के बारे में ना जाने आप लोग कितने उपाय करके देखे होंगे लेकिन फिर भी मच्छर आपको नहीं छोड़ते

नुस्खे को बनाने की विधि…
आप सबसे पहले लहसुन की कुछ कलियां ले लीजिए। और आपको लहसुन के छिलके नहीं निकालने हैं। और आप ऐसे ही लहसुन को कूट लीजिए।

अब आपको दूसरी चीज लेनी है वह है लौंग आप चार से पांच लौंग को कूटकर लहसुन में मिला लीजिए। अब इसमें आपको तीसरी चीज मिलानी है वह कपूर आप पूजा वाला कपूर ले सकते हैं।

आप दो छोटे-छोटे टिकिया कपूर के ले लीजिए। अब इसे भी कूटकर इसमें मिला दें अब आपको इसमें मिलाना है। देसी घी आप आधा छोटे चम्मच में देसी घी इसमें मिला दीजिए। अब आप इन सभी को अच्छे से मिक्स कर लीजिए। अब आपका नुस्खा तैयार है।

इस्तेमाल करने की विधि…
दोस्तों अब आप इसे माचिस की सहायता से जला लें। और इसका जो धुआ निकलेगा इसकी दुर्गंध मच्छरों को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है।

आप इसे जला कर उसी कमरे पर रखें जहां आपको ज्यादा मच्छर लगता है। आप इसे एक बार जरूर ट्राई करें। यह उपाय आपके घर से सारे मच्छर भगा देंगे।

दोस्तों आपको बता दें कि इस प्रक्रिया से ना को कोई हानि होगी ना ही कोई प्रॉब्लम एक बार करके देखो चुटकी में सारे मच्छर गायब हो जाएगी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...