Site icon First Bharatiya

सरसों तेल के दाम में एक बार फिर आई भारी गिरावट, जानिए क्या हैं नये दाम

AddText 07 05 08.54.49

आयात पर लगे प्रतिबंध हटने का असर दालों पर पड़ता दिख रहा है। पिछले एक महीने में बाजार में देशी उरद, अरहर, मूंग समेत विभिन्न प्रकार की दालों के दाम में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। छोला, मूंग, चने की दाल में किलो में पांच से छह रुपये का अंतर आया है। वहीं खाद्य तेलों में धीरे-धीरे सुधार होता जा रहा है। 190 तक पहुंच गया सरसों का तेल 155 रुपये और 170 वाला फॉरच्यून रिफाइंड आयल 155 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

खाद्य तेल में औसत आठ रुपये से लेकर 17 रुपये प्रति लीटर तक दाम टूटे हैं। सरसों तेल जून के मध्य तक रांची के बाजार में 184 रुपये लीटर तक था। मगर अब 155 रुपये पर ठहरी हुई है। इसके साथ ही सूरजमुखी, पाल्म और खजूर तेल के दाम में भी कमी आई है।

Also read: Bihar Weather Update : खुशखबरी बिहार के इन 10 जिला में होगी बारिश, इन 8 जिला में चलेगी लू , जाने पूरी अलर्ट

माधुरी (मसूर धूली) 75 70

Also read: Bihar Weather: बिहार में होने वाली है भारी बारिश, आँधी तूफ़ान के साथ बरसेंगे पत्थर जाने कुआ है मौसम विभाग का अलर्ट!

मूंग धुली 100 95

Also read: उमस भरी गर्मी के बीच अच्छी खबर बिहार के इन 10 से अधिक जिला में होगी मुसलाधार बारिश, जाने कब?

उड़द काली 85 82

उड़द (धूली) 125 110

छोला 105 96

चना दाल सुपर 68 62

चावल मंसूरी 26 रुपये

चावल मिनीकट 36रुपये

चावल लक्ष्मीभोग 42 रुपये

आटा 26 रुपये

चीनी 40 रुपये

सलोनी सरसों तेल 160 प्रति लीटर

रिफाइन तेल (फार्च्‍यून) 155 प्रति लीटर

रिफाइन तेल (महाकोश) 151 प्रति लीटर

Exit mobile version