आयात पर लगे प्रतिबंध हटने का असर दालों पर पड़ता दिख रहा है। पिछले एक महीने में बाजार में देशी उरद, अरहर, मूंग समेत विभिन्न प्रकार की दालों के दाम में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। छोला, मूंग, चने की दाल में किलो में पांच से छह रुपये का अंतर आया है। वहीं खाद्य तेलों में धीरे-धीरे सुधार होता जा रहा है। 190 तक पहुंच गया सरसों का तेल 155 रुपये और 170 वाला फॉरच्यून रिफाइंड आयल 155 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
खाद्य तेल में औसत आठ रुपये से लेकर 17 रुपये प्रति लीटर तक दाम टूटे हैं। सरसों तेल जून के मध्य तक रांची के बाजार में 184 रुपये लीटर तक था। मगर अब 155 रुपये पर ठहरी हुई है। इसके साथ ही सूरजमुखी, पाल्म और खजूर तेल के दाम में भी कमी आई है।
माधुरी (मसूर धूली) 75 70
मूंग धुली 100 95
उड़द काली 85 82
उड़द (धूली) 125 110
छोला 105 96
चना दाल सुपर 68 62
चावल मंसूरी 26 रुपये
चावल मिनीकट 36रुपये
चावल लक्ष्मीभोग 42 रुपये
आटा 26 रुपये
चीनी 40 रुपये
सलोनी सरसों तेल 160 प्रति लीटर
रिफाइन तेल (फार्च्यून) 155 प्रति लीटर
रिफाइन तेल (महाकोश) 151 प्रति लीटर