AddText 07 05 08.54.49

आयात पर लगे प्रतिबंध हटने का असर दालों पर पड़ता दिख रहा है। पिछले एक महीने में बाजार में देशी उरद, अरहर, मूंग समेत विभिन्न प्रकार की दालों के दाम में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। छोला, मूंग, चने की दाल में किलो में पांच से छह रुपये का अंतर आया है। वहीं खाद्य तेलों में धीरे-धीरे सुधार होता जा रहा है। 190 तक पहुंच गया सरसों का तेल 155 रुपये और 170 वाला फॉरच्यून रिफाइंड आयल 155 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को अगले 48 घंटे तक नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत! इन जगहों पर होगी वर्षा?

खाद्य तेल में औसत आठ रुपये से लेकर 17 रुपये प्रति लीटर तक दाम टूटे हैं। सरसों तेल जून के मध्य तक रांची के बाजार में 184 रुपये लीटर तक था। मगर अब 155 रुपये पर ठहरी हुई है। इसके साथ ही सूरजमुखी, पाल्म और खजूर तेल के दाम में भी कमी आई है।

Also read: भोजपुरी सुपरस्टार काराकाट से निर्दलीय है मैदान में, कर रहे है रोड शो मांग रहे है लोगों से वोट निकालते है अपनी लम्बी काफिला…

माधुरी (मसूर धूली) 75 70

Also read: बिहार में एक साथ बनने जा रही कई सारे एक्सप्रेस – वे, चला सकेंगे स्पीड में अपनी कार को जान लीजिये पूरी अपडेट

मूंग धुली 100 95

Also read: Indian Railway : राजधानी दिल्ली से बिहार के लिए करना चाहते है सफर तो बढ़ गई क्‍लोन ट्रेन की अवधि मिल जायेगी आपको कन्फर्म टिकट, जानिये…

उड़द काली 85 82

उड़द (धूली) 125 110

छोला 105 96

चना दाल सुपर 68 62

चावल मंसूरी 26 रुपये

चावल मिनीकट 36रुपये

चावल लक्ष्मीभोग 42 रुपये

आटा 26 रुपये

चीनी 40 रुपये

सलोनी सरसों तेल 160 प्रति लीटर

रिफाइन तेल (फार्च्‍यून) 155 प्रति लीटर

रिफाइन तेल (महाकोश) 151 प्रति लीटर

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...