बिहार के रोहतास जिले में BDO को अनोखे अंदाज में विदाई दी गई. लोगों ने उन्हें फूल और अंगवस्त्र देकर घोड़े पर सवार कर विदा किया. लोगों का कहना है कि अबतक किसी भी BDO को इतनी धूमधाम से विदाई नहीं दी गई है. इसके पीछे की वजह थी कि BDO ने अपने 3 साल के कार्यकाल में लोगों के लिए बहुत कुछ किया. इसलिए लोगों ने उन्हें इतनी भव्य विदाई दी.
दरअसल, रोहतास जिले के डेहरी स्थित सिंचाई विभाग के अतिथि गृह में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. यह समारोह डेहरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के लिए था. इसके लिए खास इंतजाम किए गए थे. लोगों द्वारा उन्हें फूल-अंगवस्त्र देकर घोड़े पर सवार कर विदा किया गया.
बता दें कि लॉकडाउन में BDO अरुण कुमार ने खुद घूम-घूम कर लोगों की राशन सहित आर्थिक मदद की थी. कई गरीब परिवार की बेटियों की शादियों में भी उनके द्वारा आर्थिक मदद की गई. इंदिरा आवास, राशन कार्ड, पेंशन सहित सरकार की योजनाओं को अपने स्तर से मॉनिटरिंग कर वास्तविक जरूरतमंदों तक लाभ भी पहुंचाया.