1625238876728 01

हमारे देश के ज्यादातर युवाओं का ये सपना होता है की वो पढ़कर लिखकर  IAS या IPS अधिकारी बने और इसके लिए कई बच्चे  बारहवीं की परीक्षा देने के बाद से ही UPSC की परीक्षा की जुट जाते है और कड़ी मेहनत और अच्छी तैयारी के बाद ही इस परीक्षा में सफलता मिल पाती है |वही तीन राउंड में होने वाली ये परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है.

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आये है जो की परीक्षा के दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है तो आइये डालते इसपर एक नजर…

2.सवाल – ऐसा कौन सा देश है जहां सिर्फ 40 मिनट की रात होती है |

जवाब – नार्वे एक ऐसा देश है जहां पर सिर्फ 40 मिनट की रात होती है | इसलिए नार्वे को Country Of Midnight Sun भी कहते हैं

3.सवाल – पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां पर खेती नहीं होती है

जवाब – पूरे विश्व में सिंगापुर ऐसा देश है जहां पर एक भी खेत नहीं है |

4.सवाल – बर्फ बहुत कठोर होने के बावजूद पानी में क्यों तैरता है?

जवाब – बर्फ का पानी में तैरने का कारण उसका घनत्व है

5.सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में भी जलती हैं

जवाब – ‘सोडियम‘ एक चीज है जो पानी में भी जलती है

6.सवाल –मनुष्य़ के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?

जवाब –आइब्रो यानि भौंहे।

7.सवाल – दुनिया का पहला बैड बैंक (Bad Bank) कौन सा है?

जवाब – मेलॉन बैंक (Mellon Bank)

8– सवाल. कौन सी चीज है जो गर्म करने पर जम जाती है?

जवाब-  अंडा

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...