Screenshot 20210702 121948 01

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) हमारे देश की सिविल सेवाओं में सबसे प्रतिष्ठित सेवा मानी जाती है और वही जो भी उम्मीद्वार IAS ऑफिसर बनने का सपना देखते है उन्हें यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होती है जो की हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है.

और ये परीक्षा तीन चरणों में पूरी होती है जिसमे प्री, मेंस के बाद इंटरव्यू होता है और इन तीनो चरणों में जो उम्मीद्वार उत्तीर्ण होता है उसे ही आईएएस (IAS) के लिए चयनित किया जाता है और आज हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इस पर एक नजर।

सवाल : साइकिल में हवा भरने वाले पंप को क्या कहते है?
जवाब: Bicycle air pump कहते है।

सवाल : वह क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?
जवाब : वर्ष और शनिवार में हिन्दी का अक्षर ‘व’ ही एक बार आता है

सवाल : ऋग्वेदिककालीन आर्यों के युद्ध के देवता कौन थे?
जवाब : इंद्र

सवाल : नेशनल एनवायरनमेंट ट्रिब्यूनल बिल का संबंध किससे है?
जवाब : पर्यावरण संरक्षण से संबंधित।

सवाल : भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि राष्ट्रपति भारत का राष्ट्राध्यक्ष है?
जवाब : अनुच्छेद 52

सवाल : भारत का प्रथम नागिरक किसे कहा जाता है?
जवाब : राष्ट्रपति

सवाल : राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचन-मंडल का सदस्य कौन होता है?
जवाब : राज्यसभा, लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सभी सदस्य

सवाल : नई व्यवस्था के तहत किन केंद्रशासित राज्यों की विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचन मंडल में शामिल किया गया है?
जवाब : दिल्ली और पुडुचेरी

सवाल : कोई व्यक्ति कितनी बार राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हो सकता है?
जवाब : जितनी बार निर्वाचित हो सके ।

सवाल : दिल्ली सल्तनत का कौनसा सुल्तान लाख बख्श के नाम से जाना जाता था?
जवाब : कुतुबुद्दीन ऐबक

सवाल : राजा राम मोहन राय को ‘राजा’ की उपाधि किसने दी थी?
जवाब : स्वामी विवेकानंद

सवाल : 5 कबूतर 5 रंग के दरबा में घुसते ही एक रंग के कैसे?
जवाब : इसका जवाब बहुत ही आसान है “पान” कत्था, चुना,सुर्ती, सुपाड़ी, और पान मिला के 5 रंग होते हैं जो मुह में जाते ही घुलने के बाद एक रंग में परिवर्तित हो जाते हैं।

ऐसे ही ट्रिकी सावल करके आपको भ्रमित किया जाता है ताकि विकट परिस्थितियों में आपका मानशिक सन्तुलन बना रहे या ऐसी स्थिति में आप क्या निर्णय लेंगे उसके लिए हमारे दिमाग को इधर उधर घुमा के सवाल पूछे जाते हैं।

और इनसे सवालों से हम आपको इसलिए ही अवगत कराते हैं ताकि अगर आप भी upsc की तैयारी में जुटे हैं तो हमारे बताये गए सवालों के जवाब पढ़ के आपको परीक्षा में मदद मिल सके।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...