हमारे देश के ज्यादातर युवाओं का एक ही सपना होता है की वो पढ़ लिखकर IAS या IPS ऑफिसर बने और अपने देश के साथ साथ अपने परिवार का नाम भी रोशन करे और वही इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए उम्मीद्वार को काफी मेहनत करनी होती है.

और UPSC की सिविल सेवा परीक्षा को क्लियर करना होता है और सिविल सेवा सर्विसेज की लिखित परीक्षा से ज्यादा कठिन इसका इंटरव्यू माना जाता है और तीसरे स्टेज में होने वाले इस इंटरव्यू के दौरान उम्मीद्वार से काफ ट्रिकी सवाल पूछे जाते है.

सवाल : 6, 5 और 9 के बीच कौन सा चिन्ह लगाएं जिससे आने वाली संख्या 5 से बड़ी और 9 से छोटी हो?
जवाब : इस सवाल का सही जवाब है “दशमलव”

सवाल : किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?
जवाब : “चावल” में प्रोटीन नहीं पाया जाता है।

सवाल : विश्व का किस देश में कोई भी मन्दिर नही है?
जवाब : साऊदी अरब में कोई भी मन्दिर नही है

सवाल : 1857 ई. के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
जवाब : तात्यां टोपे

सवाल : भारत का ऐसा कौन-सा शहर है जहाँ धर्म, सरकार और पैसा कुछ नही चलता?
जवाब : ऑरोविले

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...