अहमदाबाद के औद्योगिक विकास को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा अहमदाबाद से धोरेला के बीच एक सिक्स लैन एक्स्प्रेस हाइवे बनाया जा रहा है, जिसकी लंबाई 110 किलोमीटर की होगी। इस एक्स्प्रेस हाइवे के निर्माण के साथ ही अहमदाबाद में बन रहे इन्टरनेशनल एयरपोर्ट के साथ इस जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही धोरेला के विकास के साथ ही वहाँ 11 बंदरगाहों का निर्माण किया जाएगा।
इस एक्स्प्रेस हाइवे के लिए चार चरण में होने वाले कुल खर्च का अनुमान 3500 करोड़ लगाया गया है। जिसके लिए जारी किए टेंडर की बिडिंग में सद्भाव इंजीनियरिंग सहित कई कंपनियों ने अपना रस दिखाया था। 110 किलोमीटर का यह हाइवे 18 से 24 महीनों में बनकर तैयार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसमें कई एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया जाएगा। इन सबके अलावा धोरेला में 700 मेगावोट सोलर प्रोजेक्ट के काम को भी अनुमति दे दी गई है।