AddText 06 28 08.40.37

IAS या IPS ऑफिसर बनने का सपना हमारे देश के ज्यादातर नवजवान देखते है और वही इस सपना को पूरा करने के लिए कैंडिडेट जी जान से UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास करने की तैयारी भी करते है पर इसके बावजूद भी कई बार पहले प्रयास में उम्मीद्वार का सिलेक्शन नहीं हो पाता है और इसके लिए  कई कई बार प्रयास करने पड़ते है.

और वही UPSC की इस परीक्षा में लिखित से ज्यादा इसका इंटरव्यू कठिन होता है और इस इंटरव्यू में उम्मीद्वार के सामान्य ज्ञान जानकारी के साथ ही उनके प्रेसेंस ऑफ़ माइंड को भी परखा जाता है और आज हम आपके लिए कुछ  जनरल नॉलेज के सवाल जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर

सवाल : दुर्गापुर इस्पात संयंत्र किसके सहयोग से स्थापित किया गया ?
जवाब : ग्रेट ब्रिटेन

सवाल : भारत की प्रथम खनिज नीति कब घोसित हुई थी ?
जवाब : 1951

सवाल : जो वस्तुएँ दुर्लभ हों और उनकी आपूर्ति सीमित हो उन्हें क्या कहते हैं ?
जवाब : आर्थिक वस्तुएँ

सवाल: भारत ने ओलंपिक खेलों में पहली बार किस वर्ष भाग लिया था ?
जवाब : सन 1900

सवाल : वो कौन सी चीज है जो लड़कों में छोटी और लड़कियों में बड़ी होती है ?

जवाब : सिर के बाल

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...