‘बिहार में बहार है’ वाकई बिहार में बहार की तस्वीर सामने आई है. सीएम नीतीश कुमार लगातार दावा करते नजर आते हैं कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन शराबबंदी का सच लगातार हो रही बारिश से हुए जलजमाव ने दिखा दिया है. पटना में लगातार हुई बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, यहां तक की राजधानी पटना में डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास में भी जलजमाव से परेशानी होने लगी, लेकिन जलजमाव ने शराबबंदी का सच दिखा दिया है. डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास के बाहर शराब का रैपर पानी में तैरता हुआ नजर आया.
बिहार में शराबबंदी के मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिन पहले ही बैठक कर फरमान जारी किया था कि शराब मामले में और सख्त कार्रवाई होगी, लेकिन एक दिन बाद ही इन दावों की पोल खुल गई और सरकारी आवासों में शराब दिखने लगे हैं.
हालांकि जलजमाव ना होने के भी दावे किए गए थे लेकिन उन दावों की हकीकत भी जगह-जगह दिखने लगी है. दो दिनों की हुई बारिश ने राजधानी पटना में जलजमाव की समस्या उत्पन्न करती है, तो दूसरी तरफ जलजमाव ने बिहार सरकार के बड़े बड़े दावों की पोल खोलकर रख दी.