AddText 06 26 11.24.42

दिल में जो बात हो और अगर आपमें उसे पूरी करने की क्षमता हो तो आपको खुद उसे पूरा करने के लिए यत्न करना चाहिए। कोशिशें नाकाम होती हैं लेकिन हर कोशिश एक कोशिश को ही जन्म देती है। जो कहीं ना कहीं कामयाब जरूर होती है। हम भारतीय कभी कोशिश करने से पीछे नहीं हटते। असम के रहने वाले Bubul Saikia का सपना था कि वो हवा में प्लेन उड़ाना चाहते थे। उन्होंने अपना यह सपना पूरा करने के लिए खुद ही प्लेन बना लिया।

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

तिताबार के चौराई पानी के रहने वाले बुबुल को प्लेन बनाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें इसके बारे में कुछ भी नहीं पता था कि इसे कैसे बनाया जाता है। बावजूद इसके उन्होंने दो वर्ष इस प्रोजेक्ट में लगाए और बना दिया एक सीप्लेन।

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

उन्होंने East Mojo को बताया, ‘हर किसी की तरह से मुझे भी आसमान में प्लेन उड़ाने के सपने आते थे। मैं खुद से कुछ ऐसा बनाना चाहता था जो आसमान में उड़ पाए। आज भी मैं अपने सपने को पूरा करने के सपने देखता हूं। 

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

हालांकि पहले वो इस सीप्लेन को बनाने के साथ-साथ जॉब भी कर रहे थे। अब उन्होंने यह तय किया है कि वो अपना पूरा समय इस प्लेन को देने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने इसमें प्लसर 220 का इंजन रखा है। इसके बाद हालांकि उन्होंने इसका पहला टेस्ट भी लिया था जोकि कामयाब रहा। अभी तक वो इसपर 2 लाख रुपये तो खर्च कर चुके हैं। वो जल्द ही इसे फिर से लेकर उड़ने वाले हैं।

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...