Site icon First Bharatiya

हवा में उड़ने का था सपना, बाइक का इंजन रख खुद से ही बना लिया प्लेन

AddText 06 26 11.24.42

दिल में जो बात हो और अगर आपमें उसे पूरी करने की क्षमता हो तो आपको खुद उसे पूरा करने के लिए यत्न करना चाहिए। कोशिशें नाकाम होती हैं लेकिन हर कोशिश एक कोशिश को ही जन्म देती है। जो कहीं ना कहीं कामयाब जरूर होती है। हम भारतीय कभी कोशिश करने से पीछे नहीं हटते। असम के रहने वाले Bubul Saikia का सपना था कि वो हवा में प्लेन उड़ाना चाहते थे। उन्होंने अपना यह सपना पूरा करने के लिए खुद ही प्लेन बना लिया।

Also read: Special Train : रेलवे चलाने जा रही है छपरा-आनंद विहार समेत 10 से अधिक स्पेशल ट्रेन सीट मिलने वाली है कन्फर्म, जल्दी करें टिकट बुक

तिताबार के चौराई पानी के रहने वाले बुबुल को प्लेन बनाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें इसके बारे में कुछ भी नहीं पता था कि इसे कैसे बनाया जाता है। बावजूद इसके उन्होंने दो वर्ष इस प्रोजेक्ट में लगाए और बना दिया एक सीप्लेन।

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…

उन्होंने East Mojo को बताया, ‘हर किसी की तरह से मुझे भी आसमान में प्लेन उड़ाने के सपने आते थे। मैं खुद से कुछ ऐसा बनाना चाहता था जो आसमान में उड़ पाए। आज भी मैं अपने सपने को पूरा करने के सपने देखता हूं। 

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

हालांकि पहले वो इस सीप्लेन को बनाने के साथ-साथ जॉब भी कर रहे थे। अब उन्होंने यह तय किया है कि वो अपना पूरा समय इस प्लेन को देने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने इसमें प्लसर 220 का इंजन रखा है। इसके बाद हालांकि उन्होंने इसका पहला टेस्ट भी लिया था जोकि कामयाब रहा। अभी तक वो इसपर 2 लाख रुपये तो खर्च कर चुके हैं। वो जल्द ही इसे फिर से लेकर उड़ने वाले हैं।

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

Exit mobile version