AddText 06 24 04.44.59

महंगाई से त्रस्त प्रयागराज के लोगों के लिए कुछ राहत की बात है। इस महीने खाद्य तेलों की कीमतों में शुरू हुई कमी का सिलसिला जारी है। इस सप्ताह भी खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। इससे सरसों तेल, रिफाइंड के साथ पामोलीन के फुटकर दाम भी घट गए हैं।

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

होली के बाद से शुरू हुआ खाद्य तेलों के दाम का सिलसिला कोरोना कर्फ्यू के दौरान चरम पर पहुंच गया था। सरसों तेल का थोक रेट 2700 रुपये 15 किलो टिन, रिफाइंड 2400 रुपये 15 लीटर टिन और पामोलिन का रेट 2300 रुपये 15 किलो टिन तक पहुंच गया था। इससे फुटकर रेट क्रमश: 170-175, 140-145 और 130-135 रुपये तक पहुंच गया था।

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

अनलॉक शुरू होते ही खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट शुरू हो गई। तीन-चार बार में करके रेट कम होते हुए सरसों के तेल का दाम घटकर 2400 रुपये, रिफाइंड 2150 रुपये और पामोलिन 1950 रुपये तक आ गया। इससे फुटकर रेट भी कम होकर क्रमश: 160, 130 और 125 रुपये तक पहुंचा।

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

बता दें कि होली के बाद खाद्य तेलों की कीमतों में करीब 450 से 500 रुपये टिन की वृद्धि हुई थी। होली से पहले वाले रेट पर अभी खाद्य तेल नहीं पहुंचे लेकिन, पहले से दाम काफी कम होने से लोगों को सहूलियत हुई है।

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...