AddText 06 24 04.44.59

महंगाई से त्रस्त प्रयागराज के लोगों के लिए कुछ राहत की बात है। इस महीने खाद्य तेलों की कीमतों में शुरू हुई कमी का सिलसिला जारी है। इस सप्ताह भी खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। इससे सरसों तेल, रिफाइंड के साथ पामोलीन के फुटकर दाम भी घट गए हैं।

Also read: बिहार में एक साथ बनने जा रही कई सारे एक्सप्रेस – वे, चला सकेंगे स्पीड में अपनी कार को जान लीजिये पूरी अपडेट

होली के बाद से शुरू हुआ खाद्य तेलों के दाम का सिलसिला कोरोना कर्फ्यू के दौरान चरम पर पहुंच गया था। सरसों तेल का थोक रेट 2700 रुपये 15 किलो टिन, रिफाइंड 2400 रुपये 15 लीटर टिन और पामोलिन का रेट 2300 रुपये 15 किलो टिन तक पहुंच गया था। इससे फुटकर रेट क्रमश: 170-175, 140-145 और 130-135 रुपये तक पहुंच गया था।

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को अगले 48 घंटे तक नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत! इन जगहों पर होगी वर्षा?

अनलॉक शुरू होते ही खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट शुरू हो गई। तीन-चार बार में करके रेट कम होते हुए सरसों के तेल का दाम घटकर 2400 रुपये, रिफाइंड 2150 रुपये और पामोलिन 1950 रुपये तक आ गया। इससे फुटकर रेट भी कम होकर क्रमश: 160, 130 और 125 रुपये तक पहुंचा।

Also read: भोजपुरी सुपरस्टार काराकाट से निर्दलीय है मैदान में, कर रहे है रोड शो मांग रहे है लोगों से वोट निकालते है अपनी लम्बी काफिला…

बता दें कि होली के बाद खाद्य तेलों की कीमतों में करीब 450 से 500 रुपये टिन की वृद्धि हुई थी। होली से पहले वाले रेट पर अभी खाद्य तेल नहीं पहुंचे लेकिन, पहले से दाम काफी कम होने से लोगों को सहूलियत हुई है।

Also read: करना चाहते है वन्देभारत ट्रेन में यात्रा तो कर ले बुकिंग खाली है सीटें, पटना से अयोध्या के बीच 30 अप्रैल तक मिलेगी वोटिंग जानिये….

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...