15 माह बाद रांची से आरा तक चलने वाली साप्‍ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन फिर 26 जून से प्रारंभ होगी। रांची से खुलने के बाद यह ट्रेन सासाराम में रविवार की सुबह 4.40 पहुंचेगी और आरा के लिए पांच बजे प्रस्थान करेगी। बुधवार से रांची-सासाराम इंटरसिटी ट्रेन भी दौड़ेगी.

Also read: भोजपुरी सुपरस्टार काराकाट से निर्दलीय है मैदान में, कर रहे है रोड शो मांग रहे है लोगों से वोट निकालते है अपनी लम्बी काफिला…

रांची से आरा तक चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 08640/ 08639 का परिचालन 15 माह बाद एक बार फिर 26 जून से प्रारंभ होगा। यह ट्रेन रांची से प्रत्येक शनिवार को रात 21.05 में तथा आरा से प्रत्येक रविवार को सुबह10 बजे खुलेगी। रांची से खुलने के बाद यह ट्रेन सासाराम में रविवार की सुबह 4.40 पहुंचेगी और आरा के लिए पांच बजे प्रस्थान करेगी। वहीं आरा से खुलने के बाद यह ट्रेन सासाराम 11.50 में पहुंचेगी व 12.10 में रांची के लिए प्रस्थान करेगी। लॉकडाउन में यह ट्रेन स्‍थगित कर दी गई थी।

Also read: बिहारवासी हो जाए सावधान! पुरे प्रदेश में ज़ोरदार आँधी के साथ होगी बारिश वज्रपात का अलर्ट हो जाए सावधान इन क्षेत्रों का नाम है शामिल!

ये तीन ट्रेनें भी चलेंगी

Also read: रेलवे का बड़ा ऐलान भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल से दिल्ली, हावड़ा सहित मुंबई के लिए रेलवे चलाने जा रही समर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्‍या 08635/ 08636 रांची-सासाराम इंटरसिटी साप्ताहिक ट्रेन भी सोमवार से शनिवार तक दौड़ लगाएगी। रांची से प्रतिदिन रात में 10.15 में तथा सासाराम से सुबह 3.40 में खुलेगी। इस ट्रेन का ठहराव सासाराम के अलावा डेहरी में भी होगा, जो अप में रात के 23.23 व डाउन में सुबह 3.55 में पहुंचेगी। इसके अलावा 08103/ 086104 टाटा-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रेलवे 21 जून से प्रारंभ कर रहा है। इन तीनों ट्रेनों के परिचालन शुरू करने संबंधी अधिसूचना रेलवे द्वारा जारी कर दी गई है।

Also read: Indian Railway : राजधानी दिल्ली से बिहार के लिए करना चाहते है सफर तो बढ़ गई क्‍लोन ट्रेन की अवधि मिल जायेगी आपको कन्फर्म टिकट, जानिये…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...