बिहार के समस्तीपुर जिले में हसनपुर थाना क्षेत्र के देवधा पंचायत के पंचायत के वार्ड नंबर 3 में सुबह 5 बजे एक नवजात बच्चा मिला। बच्चे की मिलने की खबर पूरे गांव में फैली और इसकी चर्चा होने लगी। इस बच्चे को फेंकने वाली मां की ममता तो नहीं जगी लेकिन गांव की कई महिलाएं इस बच्चे को गोद लेने के लिए आगे आई।

गांव में जिन महिलाओं के बच्चे नहीं थे उन्होंने बच्चे को गोद लेने की उत्सुकता जाहिर की। यहां तक कि बच्चे को गोद लेने के लिए बोली लगने तक की भी बात सामने आने लगी। आपको बता दें कि वार्ड नंबर 3 में सुबह 5 बजे एक महिला जब शौच के लिए गई तो उसे झाड़ी के पास एक नवजात बच्चा दिखाई दिया।

जैसे ही यह खबर पूरे इलाके में फैली तो देखते ही देखते भारी संख्या में लोग जुट गए। एक ग्रामीण के मुताबिक बच्चे को गोद लेने के लिए एक महिला ने 5000 की बोली लगाई इसके बाद धीरे-धीरे बोली लाखों तक पहुंच गई। 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...