1624099624433

बहुत से युवाओ का बचपन से ही सपना होता है की वह आईएएस या आईपीएस ऑफिसर बने। जिसके लिए वह कड़ी से कड़ी मेहनत करते है। और जी जान लगा कर पढ़ाई करते है। उनकी हमेशा यही कोशिश रहती है की वह अपने सपने में सफल हो जाए। आपकी जानकारी के लिए बता दे यूपीएससी की परीक्षा को पास करना बहुत ही मिश्किल होता है। यह pसबसे परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को देने के लिए हर साल लाखो छात्र आते है, मगर सफलता किसी ही किसी के हाथ लगती है। इस परीक्षा को देने के लिए कठिन परिश्रम और लगन की ज़रूरत होती है।

सवाल : उस पदार्थ का नाम बताइये जो पानी में डालने पर ठंडा ना होकर उल्टा गर्म हो जाता है ?
जवाब : बिना बुझा चूना

सवाल : बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है ?
जवाब : बे ऑफ बंगाल लिक्विड स्टेट में है।

सवाल : वो कौन सा काम है जो हमारे समाज में कोंई कुंवारी लड़की नहीं कर सकती ?
जवाब : कुवारी लड़की मांग में सिंदूर नहीं भर सकती है।

सवाल : आप कभी भी नाश्ते में क्या नहीं खा सकते हैं ?
जवाब : हम नाश्ते में कभी भी डिनर नहीं खा सकते है।

सवाल : वह ऐसा कौन सा शब्द है जिसमें फल, फूल और मिठाई तीनों शब्द आते हैं ?
जवाब : गुलाब जामुन

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...