Screenshot 20210617 121141 01

कुछ दिन पहले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रथम पुण्यतिथि वही इस मौके पर उनके परिवार के साथ उनके फैंस और दोस्त उनकी याद में उनसे जुड़ी कई फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार शेयर कर रहे हैं बता दें कि यह सिलसिला पिछले 1 साल से निरंतर चलता रहा है। बहुत कम समय ऐसा था जब लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चहेते अभिनेता को याद ना किया हो। आए दिन सुशांत सिंह राजपूत के नाम का हैशटैग भी ट्रेंड होते हुए ही नजर आया है।

सुशांत सिंह राजपूत एक बहुत ही प्रतिभाशाली और अपने काम के प्रति बेहद ईमानदार अभिनेता थे। उन्होंने उनके जीवन में जितनी भी चीजें की सभी में पूरी ईमानदारी बरती, यही कारण है कि उन्होंने महज 34 वर्ष की उम्र में ही हर फील्ड में अपना नाम रोशन कर दिया था। लेकिन 14 जून का वो काला दिन जिसने इस उभरते हुए कलाकार को हम सब से छीन लिया उनकी कमी को तो आज कोई पूरा नहीं कर सकता। लेकिन आज भी सुशांत हम सब की यादों में पहले की तरह ही बसे हुए हैं।

आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर हम उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें आपके साथ में साझा करने जा रहे हैं। जिनसे शायद आप आज तक अनजान रहें होंगे। बता दें कि अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर भी उनके जीवन से जुड़ी कई यादें सोशल मीडिया पर उनके फैंस और उनके करीबी द्वारा शेयर की गई थी जिनमें बताया गया था कि बड़ी मन्नतों के बाद में सुशांत सिंह राजपूत का जन्म हुआ था।

सुशांत सिंह राजपूत चार बहनों के एकलौते भाई थे जिनसे वे बेहद ही ज्यादा प्यार किया करती थी। इतना ही नहीं उनकी मां उषा ने एक बेटे के जन्म के लिए ना जाने कितने मंदिरों में मत्था टेका था। जब जाकर कहीं सुशांत सिंह का जन्म हुआ। वह अपनी मां के बेहद करीब थे। सुशांत को भी अपनी मां से बेहद ज्यादा लगाव था। लेकिन 16 साल की उम्र में ही उनके सर से मां का साया उठ गया था।

बचपन में उनकी मां उनको गुलशन के नाम से बुलाया करती थी। लेकिन 16 साल की उम्र में उनकी मां उन्हें छोड़कर चली गई। जिससे वह काफी ज्यादा डिप्रेशन में चले गए थे क्योंकि वे अपनी मां से बेहद ज्यादा प्यार करते थे। लेकिन बाद में उन्होंने अपनी सबसे बड़ी बहन को ही अपनी मां मान लिया था। और अपना ज्यादातर समय उनके साथ ही व्यतीत करते थे।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...