इन दो सहेलियों ने अपनी मेहनत से ऐसा करिश्मा किया कि बिजनेस की दुनिया में उनका नाम दर्ज हो गया। एक सहेली ग्रेजुएट तो दूसरी पांचवीं पास थी, मगर जब उनकी मेहनत रंग लाई तो वह करोड़पति बिजनेस वूमैन बनकर सामने आई। आज इन दोनों सहेलियों का नाम मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है।
यहां बात कर रहे हैं उत्तराखंड के देहरादून में रहने वाली निशा गुप्ता और गुडडी थपियाल की। इन दोनों रात दिन की मेहनत के बाद एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार किया, जिसके बाद उनका नाम हर किसी की जुबान पर आ गया। निशा गुप्ता की बात करें तो वह एक बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखती हैं तथा ग्रेजुएशन तक पढ़ी हुई हैं। वहीं गुडडी थपियाल मात्र पांचवीं तक ही पढ़ी लिखी हैं।
निशा के बच्चे आईटी के जानकार थे, इसलिए उन्होंने अपनी मां को अपना बिजनेस ऑनलाईन प्लेटफार्म के जरिए करने की सलाह दी थी। वहीें गुडडी भी चाहती थी कि कोई अच्छा सा बिजनेस शुरू किया जाए। इस तरह से दोनों की सोच मिली तो उन्होंने साथ मिलकर काम शुरू कर दिया।
दूसरी ओर मार्केट में पहले से ही ऐसे ऑनलाईन बिजनेस मौजूद थे। ऐसे में निशा और गुडडू को उतनी सफलता नहीं मिली, जिसकी उन्होंने उम्मीद लगाई हुई थी। फिर दोनों ने सोचा कि अपने प्लेटफार्म पर ग्राहक को जोडऩे के लिए क्या किया जाए। इसके बाद उन्होंने अपनी बेवसाईट पर स्पेशल गिफ्ट आईटम को जोडऩा शुरू कर दिया। कई तरह के हैंडमेड आईटम बनाने वालों को उन्होंने अपने साथ लाना शुरू कर दिया। उनकी यह कोशिश रंग लाने लगी।
एक रिपोर्टस के अनुसार पचास साल की उम्र में पहुंच चुकी इन बिजनेस वूमैन की सालाना कमाई करीब दो करोड़ रुपए है। इस तरह से ये दोनों सहेलियां अपने अनोखे हुनर और मेहनत के दम पर आज लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गई हैं। इनकी हिम्मत और जज्बे को आज हर कोई सलाम कर रहा है।