AddText 06 15 11.53.48

सरसों तेल (Mustard Oil Price) की कीमतों में काफी समय से बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन अब सरसों तेल के थोक भाव में गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही सरसों दाना की कीमत में भी कमी आई है.

Also read: खुशखबरी : बिहारवासियों को बड़ी सौगात बिहार में बनने जा रही है एक और शानदार चिड़ियाघर, जान लीजिये लोकेशन….

विदेशों में तेल तिलहनों के भाव की बात करें, तो स्थानीय बाजार में तेल तिलहन सरसों, सोयाबीन, मूंगफली तेल तिलहन, सीपीओ और बिनौला तेल कीमतों में गिरावट आई है. बताया जा रहा है कि आने वाली 8 जून से किसी भी साधारण तेल की सरसों में मिलावट पर रोक लगा दी है.

Also read: बिहार के पटना, गया, समस्तीपुर बरौनी के साथ-साथ इन जगहों से चलाई गई समर स्पेशल ट्रेन मिल रहा कन्फर्म टिकट

बाजार सूत्रों की मानें, तो अभी बाजार में मांग नहीं है, इसलिए मलेशिया एक्सचेंज में आधा प्रतिशत की गिरावट आई है. इस वजह से सरसों दाना और सरसों दादरी क्रमश: 100 रुपए और 200 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 7250-7300 रुपए और 14500 रुपए क्विन्टल पर बंद हुए. इसके साथ ही  सरसों पक्की और कच्ची घानी के भाव 30 से 30 रुपए की गिरावट के साथ 2330 से 2380 रुपए और 2430 से 2530 रुपए प्रति टिन पर बंद हुए.

Also read: बड़ी खबर अब 2 नहीं बल्कि १ पिलर पर ही बनाई जायेगी एलिवेटेड रोड, जान लीजिये क्यूँ लेना पड़ा ब्रिज कारपोरेशन को ऐसा फैसला….

  • सरसों तिलहन – 7,250 – 7,300 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपए.
  • सरसों पक्की घानी- 2,330 -2,380 रुपए प्रति टिन.
  • सरसों तेल दादरी- 14,500 रुपए प्रति क्विंटल.
  • सरसों कच्ची घानी- 2,430 – 2,530 रुपए प्रति टिन.

Also read: Bihar Weather : बिहार के इन जिला के मौसम में होने वाली है भारी बदलाव वर्षा के आसार, जान लीजिये अपने क्षेत्रों का हाल?

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...