AddText 03 02 03.47.06

रतलाम। मध्य प्रदेश में एक जज को रात को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना एक वकील को भारी पड़ गया है।

Also read: Bihar Weather : बिहार के इन जिला में अगले दो दिनों के अंदर होगी भारी वर्षा जानिए आपके क्षेत्र में बारिश होगा की नहीं?

वकील को जेल तक जाना पड़ा है। आरोपी वकील के खिलाफ धोखाधड़ी और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी करने

Also read: आने वाले समय में सहरसा और मुजफ्फरपुर से भी चलेगी वन्दे भारत ट्रेन जान लीजिये क्या होगी रूट एवं किराया

तथा आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

Also read: झाझा-किउल-बरौनी से होते हुए सियालदह-जयनगर के बीच चलाई जायेगी समर स्पेशल ट्रेन, जन ले क्या होगी Time Table और रूट

पुलिस के अनुसार आरोपी विजय सिंह यादव (37 साल) ने 28 जनवरी को प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) बिना इजाजत उनकी फेसबुक से एक फोटो डाउनलोड की

Also read: Train News : भागलपुर से दिल्ली के बीच चलेगी विशेष ट्रेन जान लीजिये क्या होगी रूट और समय सारणी

और जन्मदिन की बधाई के तौर पर उन्हें ई-मेल भेजा। आरोप है कि ई-मेल में वकील ने एक अभद्र संदेश भी लिखा था।

रतलाम जिला कोर्ट के सिस्टम अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस थाने में वकील के खिलाफ शिकायत दी,

जिस पर आठ फरवरी को एफआईआर दर्ज हुई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी वकील को घर से गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी विजय सिंह यादव ने निचली अदालत में जमानत की याचिका लगाई,

जो खारिज हो गई। इसके बाद आरोपी वकील के घरवालों ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच का दरवाजा खटखटाया।

तीन मार्च को विजय सिंह यादव की जमानत पर सुनवाई होनी है।

विजय सिंह यादव खुद ही अपना केस लड़ रहा है। उधर, आरोपी वकील का तर्क है

कि उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता और जय कुल देवी सेवा समिति के अध्यक्ष के तौर पर जन्मदिन की बधाई दी थी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...