AddText 06 15 09.45.40

जब खाना बनाते वक्त बीच में ही LPG सिलेंडर की गैस खत्म हो जाती हैं तब परेशानी और बढ़ जाती है। यदि आपके पास 2 सिलेंडर है तब तो कोई बात नहीं पर जब 1 ही सिलेंडर हो और खाना बनाते वक़्त गैस खत्म हो जाए तो मुश्किल बढ़ जाती है। इसलिए आज आपको ऐसे आसान ट्रिक बताते हैं जिससे LPG सिलेंडर खाली होने से पहले ही पता चल जायेगा।

Also read: रेलवे का बड़ा ऐलान भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल से दिल्ली, हावड़ा सहित मुंबई के लिए रेलवे चलाने जा रही समर स्पेशल ट्रेन

सबसे पहले आप भीगा हुआ कपड़ा ले और उसे LPG सिलेंडर को ढ़क दें। फिर जब आप भीगा कपड़ा हटाकर सिलेंडर को ध्यान से देखेंगे तो जिस भाग में सिलेंडर खाली होगा वहां पानी तेजी से सूख जाएगा।

Also read: Bhagalpur Train Schedule: 25 अप्रैल से 27 जून तक एक महीने दौड़ेगी स्पेशल ट्रेनें, जान लीजिये क्या होगी समय-सीमा

ऐसा इसलिए होता है क्योंकी सिलेंडर का जो हिस्सा खाली होता है वो गर्म रहता है इसलिए वो जल्दी सुख जाता हैं और जिस हिस्से में गैस भरी होती है वो हिस्सा ठंडा रहता है।

Also read: बिहारवासी हो जाए सावधान! पुरे प्रदेश में ज़ोरदार आँधी के साथ होगी बारिश वज्रपात का अलर्ट हो जाए सावधान इन क्षेत्रों का नाम है शामिल!

Also read: पूरा सज-धजकर बारात लेकर निकल रहा था दूल्‍हा, उधर प्रेमिका कर रही थी इंतजार सामने आते ही चेहरे पर फेंका एसिड, उसके बाद…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...