Screenshot 20210614 221415 01

हमारे देश के ज्यादातर युवाओं के ये ख्वाब होता है की वो IAS  या  IPS  ऑफिसर बने और अपने देश के साथ परिवार वालों का भी नाम रोशन करें |वही IAS या IPS अधिकारी बनने का ख्वाब देखने वाले कैंडिडेट को UPSC सिविल सर्विसेस की परीक्षा पास करनी होती है और ये परीक्षा हमारे देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा मानी जाती है जिसमे हर साल लाखों की संख्या में उम्मीद्वार शामिल होते है पर उनके से कुछ ही ऐसे कैंडिडेट होते है जो की इस एग्जाम को क्वालीफाई कर पाते है |

सवाल : Buxwaha Forest अभियान क्यों शुरू किया गया है?
जवाब : यह अभियान मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में लगभग 2.15 लाख पेड़ों की कटाई के खिलाफ है. इस क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा हीरा खनन प्रक्रिया के खिलाफ आवाज उठाई गई है.

सवाल : पृथ्वीराज चौहान ने मुहम्मद गोरी से कौन सी लड़ाई जीती थी?
जवाब : पृथ्वी राज चौहान ने तराओरी की पहली लड़ाई या तराइन की लड़ाई जीती लेकिन तराइन की दूसरी लड़ाई हार गए थे.

सवाल : जून के महीने का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
जवाब : जून का नाम रोमन देवी जूनो (Roman Goddess Juno) के नाम पर रखा गया है.

सवाल : World No Tobacco Day कब मनाया जाता है?
जवाब : World No Tobacco Day हर साल 31 मई को मनाया जाता है.

सवाल : वह कौन सा कार्य है जो सिर्फ रात में ही किया जाता है?
जवाब : डिनर

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...