कहते हैं इश्क और जंग में सब जायज है लेकिन केरल से सामने आई घटना को देख कर यह तय कर पाना मुश्किल है कि इश्क में ऐसा कुछ करना जायज है या नाजायज. मोहब्बत में पड़े हुए लोग अपने प्यार को पाने के लिए तरह तरह के रास्ते अपनाते हैं लेकिन केरल के एक प्रेमी जोड़े ने अपने प्यार के लिए जो किया वो किसी पागलपन से कम नहीं था. 

ये अविश्वासिनीय प्रेम कहानी केरल की है, जहां एक व्यक्ति ने बिना किसी को भनक लगे अपनी प्रेमिका को 10 सालों तक अपने ही घर में छुपा कर रखा. आश्चर्य की बात ये है कि कभी उसके घर वालों को भी ये नहीं पता लग सका कि 10 सालों से उनके घर में एक अनजान लड़की रह रही है.

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

इस अजीबो गरीब प्रेम कहानी की शुरुआत फरवरी 2010 में तब हुई जब 18 वर्षीय सजिथा नामक लड़की अचानक अपने घर से गायब हो गई. दरअसल सजिथा केरल के पलक्कड जिले के गांव आईलूर स्थित अपने घर से गायब हो गई थी. वह अपने घर से किसी रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकली थी लेकिन ना वो रिश्तेदार के घर पहुंची और ना ही अपने घर लौटी. 

बहुत देर इंतजार करने के बाद भी जब सजिथा घर नहीं लौटी तब उसके घर वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने मामले की जांच भी की लेकिन उनके हाथ सजिथा का कोई सुराग नहीं लगा. हार कर लड़की के घर वालों ने मान लिया कि सजिथा इस दुनिया में नहीं रही. लेकिन लड़की के घर वाले और गांव वाले तब हैरान रह गए जब पिछले ही हफ्ते उन्हें ये पता चला कि जिस सजिथा को वे 10 साल से मरा हुआ मान रहे थे वह जिंदा है और सालों से अपने परिजनों के घर के पास ही एक घर में रह रही थी. 

कोर्ट में पेश होने पर इन दोनों प्रेमी जोड़ों ने बताया कि उन्हें ये सब मजबूरी में करना पड़ा. वे दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और एक साथ रहना चाहते थे लेकिन उन्हें डर था कि उनके परिवारवाले उनके इस रिश्ते को कभी नहीं स्वीकार करेंगे. इसी वजह से उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...