aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जाने वाले इंटरव्यू में कई तरह के सवालो को पूछा जाता है, जो केंडिडेट को कंफ्यूज करने के लिए होते है। सभी को परीक्षा से ज्यादा इंटरव्यू राउंड (IAS Interview) का डर होता है। जिसमे इंटरव्यू लेने वाले का पेनल उनसे ऐसे कई सवाल पूछते है, जो दिखने में सरल होते है, लेकिन उनका जवाब बहुत कठिन होता है।

  1. कौन सा जानवर है, इंसानों की तरह रोता है ?

Ans. भालू घायल होने पर इंसानो की तरह रोटा है।

  1. सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं ?

Ans. सूर्य की किरण में आपको पीला, नारंगी और लाल,बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, देखने को मिलता है।

  1. अकबर के नौ रत्नों के नाम बताइए ?

Ans. अकबर के दरबार में बीरबल, मियां तानसेन, अबुल फजल, राजा मान सिंह, राजा टोडर मल, मुल्ला दो प्याजा, फकीर अज़ुद्दीन, अब्दुल रहीम खान-ए-खाना, फकीर अजियोद्दीन ये नो लोग थे जिन्हे 9 रत्न कहा जाता था।

  1. मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ?

Ans. लैक्टिक अम्ल.

  1. वकील द्वारा काले कोट को क्यू पहना जाता है ?

Ans. काला कोट को अनुशासन और आत्मविश्वास का प्रतीक माना जाता है।

  1. अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी ?

Ans. महिला उम्मीदवार द्वारा इसका जवाब दिया गया की, यह मुझे ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है।

  1. डिस्ट्रिक्ट गजेटियर क्या होता है ?

Ans. डिस्ट्रिक्ट गजेटियर के अंतर्गत जिले भर के रिकॉर्ड रखे जाते है, यह अंग्रेजों के जमाने में बनाये जाते थे।

  1. रोबोटिक्स का भविष्य क्या है ?

रोबोटिक्स और आदमी को सोच इमोशनल अलग अलग रहती है, अभी रोबोट में चेतना का विकाश नहीं हुआ है। इंसानों की जगह लेना रोबोट के लिए मुश्किल है।

  1. कौन सा हॉस्पिटल वायसराय की पत्नी के नाम पर है ?

Ans. मध्यभारत के वायसराय की पत्नी एल्गिन के नाम से रानी दुर्गावती अस्पताल बनाया गया था, जो आज जबलपुर में स्थित है।

  1. कोई लड़का किसी लड़की को प्रपोज करता है, तो क्या यह अ’पराध की श्रेणी में आएगा ?

Ans. नही सर, आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...