AddText 06 14 08.51.18

सरसों तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। अलग-अलग ब्रांड के सरसों तेल की कीमतों में उछाल आया है। फार्च्यून ब्रांड के सरसों तेल में दो रूपये की बढ़त तो सलोनी में दो रुपये की कमी देखने को मिली है। जबकि धनबाद में सबसे महंगा ईंजन ब्रांड का सरसों तेल बिक रहा है। इसकी कीमत 193 रुपये प्रति लीटर है।

Also read: Gold Price Today : एका-एक गिर गया सोना चांदी का दाम कीमत जान खुश हो जायेंगे आप, जाने कितनी कम हुई कीमत

वहीं सबसे कम दाम हाथी ब्रांड का है। यह 165 रुपये प्रति लीटर है। बात एक सप्ताह पहले की करें तो कीमतें स्थिर थीं, लेकिन शनिवार की देर शाम से दरों में बदलाव हुए हैं। कृषि उत्पादन बाजार समिति बरवाअड्डा धनबाद की ओर से जारी दर सूची के अनुसार ईंजन ब्रांड का सरसों अपने उच्चतम दर पर बिक रहा है। जबकि खुले बाजार में ईंजन सरसों तेल की कीमत 195 रुपये प्रति लीटर ग्राहकों से लिया जा रहा है।

Also read: Namo Bharat Train : वन्दे भारत के बाद पेश है नमो भारत ट्रेन 30 मिनट में आपको पंहुचाएगी दिल्ली, 160 KM प्रति घंटे की देती है शानदार स्पीड!

शहर के तेल मीलों में पीली और काली सरसों तेल की कीमतें बराबर हो गई हैं। वर्तमान में यह 220 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रही हैं। जबकि इनकी कीमतों में हमेशा 20 रुपये का अंतर रहा करता है। कृषि उत्पादन बाजार समिति धनबाद के थोक सरसों तेल कारोबारी बिनोद गुप्ता के अनुसार सरसों की थोक कीमतों में अंतर होने के कारण दरों में उतार चढ़ाव आ रहा है।

Also read: भागलपुर जं. से सप्ताह में २ दिन चलेगी यह ट्रेन पटना एवं दिल्ली जाना हो जाएगा आसान, जान लीजिये रूट और समय-सारणी

एक माह पहले 25 रुपये प्रति किलो की दर पर बिकने वाला प्याज इन दिनों 30 रुपये पहुंच गया है। बीते एक माह में लगातार इसकी कीमतों में एक-एक रूपये की बढ़त देखने काे मिल रही थी। माना जा रहा है कि बारिश के दौरान इसकी कीमतें और बढ़ेंगी। बात आलू की करें तो सफेद आलू 15 रुपये और लाल आलू 20 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है।

Also read: किउल-दरभंगा-मधुबनी से होकर सियालदह और जयनगर के बीच चलने जा रही है समर स्पेशल ट्रेन, मिलेंगे कन्फर्म टिकट खाली है सीट!

  • ईंजन सरसों तेल – 3720 रुपये प्रति 20 लीटर – 193 रुपये प्रति लीटर
  • हाथी सरसों तेल – 2544 रुपये प्रति 16 लीटर – 165 रुपये प्रति लीटर
  • सलोनी सरसों तेल – 2576 रुपये प्रति 16 लीटर – 168 रुपये प्रति लीटर
  • फार्च्यून सरसों तेल – 2608 रुपये प्रति 16 लीटर – 170 रुपये प्रति लीटर
  • रिफाइन फार्च्यून तेल – 2544 रुपये प्रति 16 लीटर – 165 रुपये प्रति लीटर
  • रिफाइन महाकोश तेल – 1740 रुपये प्रति 12 लीटर – 152 रुपये प्रति लीटर

खाद्यान्न थोक भाव प्रति क्विंटल खुदरा भाव प्रति किलो

  • चावल मिनीकट – 3460 रुपये – 40 रुपये
  • चावल मंसूरी – 2500 रुपये – 30 रुपये
  • चावल लक्ष्मीभोग – 4200 रुपये – 47 रुपये
  • अरहर दाल – 9100 रुपये – 100 से 105 रुपये
  • मसूर दाल – 7700 रुपये – 82 से 88 रुपये
  • चना दाल – 6550 रुपये – 72 से 75 रुपये
  • मूंग दाल – 9000 रुपये – 100 से 105 रुपये
  • चना – 5800 रुपये – 64 रुपये
  • आटा – 2000 रुपये – 24 रुपये
  • चीनी – 3800 रुपये – 40 रुपये
  • आलू – 1150 रुपये – 15 से 20 रुपये
  • प्याज – 2300 रुपये – 30 रुपये

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...