Site icon First Bharatiya

अरबपति रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी? खुद ही बताई थी वजह

AddText 06 10 08.23.34

रतन टाटा को कौन नहीं जनता है टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन जी न सिर्फ देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक है बल्कि दिल से भी एक अच्छे इंसान है पर सभी इस बारे में जानना चाहते है की एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में बता की थी कैसे मुश्किल दौर के आगे उनके रिश्ते की डोर कमजोर पड़ गई और इसके बाद फिर कभी उन्होंने शादी के बारे में नही सोचा।

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को सूरत में हुआ था बता दे की उन्होंने ही टाटा ग्रुप को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया साथ ही पूरी दुनिया में टाटा ने खूब नाम कमाया पर प्यार के मामले में वो सफल नहीं हो पाए।

Also read: Bihar Weather News : एका-एक मौसम ने बदला मिजाज पुरे बिहार को मिली राहत, आज इन जगहों पर आंधी तूफ़ान के साथ होगी बारिश बरसेंगे ओला पत्थर

एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा था की “मैंने कभी दिल लगाया था, तो आपको बता दूं कि मैं चार बार शादी करने के लिए गंभीर हुआ और हर बार किसी न किसी डर से मैं पीछे हट गया. अपने प्यार के दिनों के बारे में टाटा ने कहा, जब मैं अमेरिका में काम कर रहा था, तो शायद मैं प्यार को लेकर सबसे ज्यादा सीरियसर हो गया था और हम केवल इसलिए शादी नहीं कर सके, क्योंकि मैं वापस भारत आ गया”

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

उन्होंने बताया की उनकी प्रेमिका भारत नहीं आना चाहती थीं उस समय भारत और न का युद्ध भी छिड़ा हुआ था और आखिर में उनकी प्रेमिका ने अमेरिका में ही किसी और से शादी कर ली थी.

Also read: प्यार में नहीं मायने रखता जात-पात और काला गोरा ”सात समंदर पार” से भारत में ब्याह ले आया दुल्हनिया, दुल्हन को खूब पसंद आया भारतीय परंपरा!

वही अपने रिटायरमेंट के बारे में बात करते हुए टाटा कहते है “अब मैं बाकी जीवन अपने शौक पूरे करना चाहता हूं. अब मैं पियानो बजाऊंगा और विमान उड़ाने के अपने शौक को पूरा करूंगा” जानकारी के लिए बता दे की रतन को साल 2000 में पद्म भूषण और साल 2008 पद्म विभूषण मिला था।

Exit mobile version