AddText 06 10 07.29.34

बिहार की रहने वाली रजिया सुल्ताना की कहानी हर किसी को प्रेरणा दे रही है। रजिया ने बीपीएससी की परीक्षा को पहली बार में ही क्रैक कर लिया है, अपनी सफलता से उन्होंने परिवार का ही नहीं बल्कि अपने राज्य का भी नाम रौशन किया है। बीपीएससी की 64वीं परीक्षा में रजिया का चयन डीएसपी पद के लिए हुआ है। रजिया बिहार की पहली मुस्लिम महिला हैं जो बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद डायरेक्ट डीएसपी बनी हैं। उनकी इस सफलता को देखते हुए लोग सोशल मीडिया पर रजिया की सराहना कर रहे हैं।

रजिया बिहार में गोपालगंज के हथुआ के रतनचक की रहने वाली हैं। वहीं बताया जाता है कि इससे पहले बिहार में कोई मुस्लिम महिला इतने बड़े पद के लिए चयनित नहीं हुई है। ऐसे में रजिया उन तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं, जो डीएसपी बनने का सपना देखती हैं।

रजिया के पिता बोकारो स्टील प्लांट में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत थे, लेकिन कुछ समय पहले उनका इंतकाल हो चुका है। सात भाई-बहनों में रजिया सबसे छोटी हैं। उनका एक ही भाई है जो एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद झांसी की एक निजी कंपनी में काम करता है।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहे…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...