AddText 06 09 02.35.26

बीपीएससी के 64 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा मे मुरलीगंज की दो बेटियो ने परचम लहराया है. इस उपलब्धी से प्रखंडवासी गौरवान्वित महसूस करते हुए बधाई दी है. नगर पंचायत के वार्ड नौ निवासी सेवानिवृत शिक्षक शत्रुघन प्रसाद यादव व आदर्श मध्य विधालय की सहायक शिक्षिका कुमारी मीरा की पुत्री निशा आनंद उर्फ रानी ने बीपीएससी मे सामान्य कोटि से 337 वां स्थान प्राप्त कर अंचलाधिकारी के लिये चयनित हुई है. 

Also read: IPS Success Story: बेटी ने पुलिस अफसर बनकर की अपने दादा की इच्छा पूरा बचपन से ही माँ का था सपना, जानिये


निशा प्रारंभिक कक्षा से काफी मेधावी थी. उन्होने अपनी सफलता का श्रेय माता – पिता, भैया – भाभी, शिक्षको, दोस्तो एवं पति को दिया है. निशा का प्रारंभिक पढ़ाई जानकीनगर के निजि विधालय मे, मैट्रिक बीएल स्कूल मुरलीगंज, इंटर व ग्रेजुएशन मधेपुरा से एवं पीजी नालंदा ओपेन यूनिर्वसिटी से की है. वही निशा ने बताया कि बिहार लोक सेवा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा मे तीसरी बार मे सफलता मिली है. वर्ष 2020 मे वैवाहिक बंधन मे बंधी है. 

Also read: छात्रा गई थी अपनी कोचिंग देखने लेकिन स्टेशन पर मिल गई बड़ी खुशखबरी, माँ ने वहीँ पर मिठाई खिलाकर मुंह किया मीठा!

बताया कि इस सफलता मे ससुराल वालो ने काफी प्रोत्साहित किया है. उन्होने बताया कि एसडीएम बबना उनका सपना है. इसके लिए सफलता के बाद भी काफी मेहनत कर रही है. साथ ही बताया कि वह काफी दिनो तक अपने भाई अभिनव कुमार के साथ दिल्ली मे रहकर तैयारी कर रही थी. इनकी सफलता से परिवार वालो मे खुशी का माहौल है.

Also read: IAS Success Story : गरीबी के चलते माँ बनाती थी स्कूल में खाना, पढाई करके बेटा बना अधिकारी, घर के साथ-साथ पूरा समाज में ख़ुशी

पवन भगत ने बताया कि नेहा का प्रारंभिक पढ़ाई कक्षा आठ तक सोनी मध्य विधालय, मेट्रिक – इंटर तक की पढ़ाई बीएल स्कूल एवं ग्रेजुएशन पटना वीमेंश कालेज से की है. उन्होने बताया कि घर मे ही रहकर मेरी पुत्री तैयारी करती थी. इसकी उपलब्धी मे स्थानीय शिक्षको का काफी योगदान रहा है. नेहा ने बताया कि इस सफलता को स्वीकार करते है.

Also read: CDS का एग्जाम में पुरे देश में पहला रैंक आया ख़ुशी से झूम उठा पूरा परिवार, गाँव में बटे मिठाइयाँ सब बोले गर्व है बेटा!

लेकिन यूपीएससी की तैयारी कर उसमे सफलता प्राप्त करना मेरा उद्देश्य है. 
नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय माटा – पिता, शिक्षको, भाई बहन एवं दोस्तो को दिया है. इनका पैतृक घर कुमारखंड प्रखंड के यदुवापट्टी मे है. करीब 16 वर्ष पूर्व पवन भगत बच्चो की पठन पाठन के लिए मुरलीगंज मे भाड़े का मकान लेकर रहने लगे। यह एक मध्यम वर्गीय गल्ला व्यवसायी है. जो अनाज की खरीद – बिक्री कर परिवार चलाते है. 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...