AddText 06 08 10.01.56

बिहार में बुधवार से अनलॉक-1 की शुरुआत होगी। हालांकि, नाइट कर्फ्यू का एलान कर किया गया है। जो शाम 7 से सुबह 5 बजे तक रहेगी।लेकिन, अब भी कई पाबंदियां जारी रहेंगी। स्कूल-कॉलेज, सभी धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क एवं उद्यान बंद रहेंगे। शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई की जा सकेगी। राज्य के सभी जिला अधिकारियों को दुकान को अल्टरनेट डे खोलने का आदेश दिया गया।

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

हालांकि, दुकानों को खुलने से समय में और छूट दी गई है। अब सभी दुकाने सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुल सकेंगी। निजी दफ्तर भी खुलेंगे। सरकारी और निजी दफ्तर 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ शाम चार बजे तक खुल सकेंगे। इसी के मद्देनजर बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने आदेश जारी करते हुए जिले के सभी दुकानदारो को एक दिन बीच कर अल्टरनेट डे खोलने का आदेश दिया। साथ ही अब सभी दुकाने (ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में) सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुल सकेंगी।

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

प्रतिदिन (Every Day) खुलने वाली दुकानें: बैंकिंग बीमा TMC संचालन से संबंधित प्रतिष्ठान, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के कार्यालय गतिविधियों, औद्योगिक एवं विनिर्माण कार्य से संबंधित प्रतिष्ठान, सभी प्रकार के निर्माण कार्य (Construction Works), E-Commerce से जुड़ी सारी गतिविधियों एवं कुरियर सेवाएँ। कृषि एवं इससे जुड़े कार्य, टेलीकम्युनिकेशन, इंटरनेट ब्रॉडकास्टिंग एवं केवल सेवाओं से संबंधित, कोल्ड स्टोरेज एवं वेयर हाउसिंग सेवाएँ।

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

ठेला पर फल एवं सब्जी की घूम-घूम कर बिक्री सहित, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पेट्रोल पम्प LPJ पेट्रोलियम आदि से संबंधित खुदरा एवं भण्डारण प्रतिष्ठान, निजी सुरक्षा सेवाऐ। उर्वरक, बीज, कीटनाशक और कृषि यंत्रों से संबंधित प्रतिष्ठान, दुकानें आवश्यक खाद्य सामग्री तथा फल एवं सब्जी , मांस-मछली , डेयरी , मिल्क बूथ ,पी०डी०एस० की दुकान ,पशु चारा की दुकान , अनाज मंडी इत्यादि।

Also read: Petrol Disel Price : इन जगहों पर लगातार कम रहे तेल की कीमत, इन शहरों में हो रही महंगा जाने आपके क्षेत्रो में कितनी है भाव…

‌सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, (M W F) को खुलने वाली दुकाने: इलेक्ट्रिकल गुड्स, पंखा, कूलर एयर कन्डीशनर्स (विक एवं मरम्मत, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स यथा-मोबाईल, कम्प्यूटर लैपटॉप यूपीएस एवं बैट्री (विक्रय एवं मरम्मत), सैलून, पार्लर, ऑटोमोबाईल बर्स शॉप / गैरेज / सर्विसिंग सेन्टर, स्टेशनरी, High Security / Registration Plate की दुकान, ऑटोमोबाईल दायर एवं ट्यूब्स Lubricant (मोटर वाहन / मोटर साईकिल / स्कूटर मरम्मत सहित), वाहन प्रदूषण जाँच केन्द्र, साईकिल / साईकिल मरम्मति की दुकान, फर्निचर की दुकान, सौन्दर्य प्रसाधन की दुकान

मंगलवार, गुरुवार, शनिवार (T T S) को खुलने वाली दुकाने: कपड़ा की दुकान (रेडिमेड वस्त्र की दुकान सहित), सोना-चांदी की दुकान, ड्राई क्लीनर्स की दुकान, निर्माण सामग्री के भंडारण एवं दिल्ली से संबंधित प्रतिष्ठान यथा-सिमेंट, सैनिटरी, स्टील बालू स्टोन गिट्टी सिट ब्लॉक ईट, प्लास्टिक पाईए Hardware शटरिंग सामग्री फिटिंग लोहा, पेंट, बर्तन की दुकान, स्पोर्ट्स खेलकूद की दुकान, जूता चप्पल की दुकान, अन्य अभी दुकान जो सूची में नहीं है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...