Site icon First Bharatiya

जल्द चल सकती हैं पैसेंजर ट्रेनें, 21 अप्रैल से बंद है संचालन

Railways

रेलवे ने भी ज्यादा ट्रेनों को चलाने की तैयार शुरू कर दी है। जल्द ही अब पैसेंजर ट्रेनें फिर से चलाई जा सकती है। रेलवे बोर्ड ने जरूरत और मांग के मुताबिक पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे के परिचालन विभाग ने भी इस दिशा में मंथन शुरू कर दिया है।

Also read: Bihar Weather Update : खुशखबरी बिहार के इन 10 जिला में होगी बारिश, इन 8 जिला में चलेगी लू , जाने पूरी अलर्ट

पूर्वोत्तर रेलवे में 21 अप्रैल से पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। जिसके चलते सबसे ज्यादा दिक्कत सीवान, छपरा, नरकटियागंज, आनंदनगर व बस्ती रूट पर रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को हो रही है। लंबी दूरी की ट्रेनों में सीटें खाली न होने से यात्रा करने की अनुमति नहीं है और बस यात्रा में ज्यादा समय के साथ जेब भी खाली हो रही है।
अब रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलने के बाद बिहार में पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने का शेड्यूल बना लिया गया है। परिचालन विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि मांग के हिसाब से पहले चरण में कुछ ही पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसे लेकर मंथन चल रहा है।

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त…
05085 मैलानी-लखनऊ जंक्शन स्पेशल
05086 लखनऊ जंक्शन-मैलानी स्पेशल
05093 गोरखपुर-सीतापुर स्पेशल
05094 सीतापुर-गोरखपुर स्पेशल
05373 गोंडा-बाराबंकी स्पेशल
05374 बाराबंकी-गोंडा स्पेशल
05141 सीवान-गोरखपुर स्पेशल
05142 गोरखपुर-सीवान स्पेशल
05009 गोरखपुर-मैलानी स्पेशल
05010 मैलानी-गोरखपुर स्पेशल
05104 मंडुवाडीह-गोरखपुर स्पेशल
05103 गोरखपुर-मंडुवाडीह स्पेशल
05105 छपरा-नौतनवां स्पेशल
05106 नौतनवां-छपरा स्पेशल
05114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर स्पेशल
05113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी स्पेशल
05080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र स्पेशल
05079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर स्पेशल

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

Also read: बिहार में बनकर तैयार हुआ एक और फ्लाइट रेस्टोरेंट लोगों को मिलेंगे फ्लाइट वाला फील, जाने कहाँ हुआ है चालू
Exit mobile version