AddText 03 16 06.07.36

टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच तीसरे टी20 मुकाबले के लिए मैदान सज चुका है।

इस मैच में टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवेन बदलने की पूरी संभावना है।

पिछले 2 मैचों से रेस्‍ट कर रहा दिग्‍गग बल्‍लेबाज टीम से जुड़ सकता है।

वहीं, इंग्‍लैंड टीम भी एक ऑलराउंडर की वापसी करा सकती है।

इस बीच स्‍टेडियम पहुंचने वाली ऑडियंस के लिए भी नियम बदल गए हैं।

रोहित शर्मा की वापसी संभव 
टीम इंडिया और इंग्‍लैंड 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 16 मार्च को खेलने जा रहे हैं।

दोनों टीमें अपनी प्‍लेइंग इलेवेन में बदलाव कर सकती हैं। टीम इंडिया इस मैच में अपने बल्‍लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकती है

और दिग्‍गज बल्‍लेबाज रोहित शर्मा प्‍लेइंग इलेवेन में आ सकते हैं।

पहले टी20 मैच के दौरान कोहली ने रोहित शर्मा को दो मैचों में रेस्‍ट देने की बात कही थी।

ऐसे में तीसरे टेस्‍ट में उनकी वापसी की संभावनाए प्रबल हैं।

3 में से कोई एक हो सकता है बाहर
टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवेन में रोहित शर्मा की वापसी होती है तो टीम से केएल राहुल या फिर ईशान किशन को बाहर होना पड़ेगा।

पिछले दो मैचों में फ्लॉप रहे केएल राहुल के बाहर होने की संभावनाएं अधिक हैं। वहीं, ईशान किशन ने डेब्‍यू मैच में शानदार फिफ्टी जड़ी थी इस लिहाज से उन्‍हें जगह मिल सकती है।

आगामी टी20 विश्‍वकप को देखते हुए केएल राहुल को बतौर ओपनर तैयार किया जा रहा है।

ऐसे में अगर रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों प्‍लेइंग इलेवेन में रहते हैं तो सूर्यकुमार यादव बाहर हो सकते हैं।

स्‍टेडियम में नहीं जा सकेंगे दर्शक
वहीं, स्‍टेडियम में मैच देखने पहुंचने वाली ऑडियंस के लिए अच्‍छी खबर नहीं है।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते तीसरे टी20 मैच में ऑडियंस प्रवेश नहीं कर सकेगी।

रिपोर्ट के अनुसार इस मैच के अलावा अगले दो मैचों में भी ऑडियंस को स्‍टेडियम में मैच देखने की अनुमति नहीं मिलेगी।

बता दें कि कोरोना के चलते पिछले दिनों ही फैंस के लिए स्‍टेडियम के दरवाजे खोले गए थे।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...