सवाल : यदि लड़की अपने सारे कपड़े उतार दे तो क्या होगा?

आईएए (IAS) या आईपीएस (IPS)  ऑफिसर बनने का ख्वाब हमारे देश के ज्यादातर युवा देखते है पर हर किसी का ये ख्वाब पूरा नहीं हो पाता है क्योंकि इसके लिए  यूपीएससी परीक्षा की सबसे कठिन परीक्षा पास करनी होती है और तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा में दो लिखती और के इंटरव्यू राउंड होता है और वही यूपीएससी परीक्षा का इंटरव्यू राउंड बेहद ही कठिन माना जाता है.

जिसमे उम्मीद्वार से बेहद ही पेचीदे और तट्रिकी सवाल पूछे जाते है और ये इंटरव्यू कैंडिडेट की मनोस्थिति और समझदारी परखने के लिए भी कराया जाता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आये है जो की काफी महत्वपूर्ण है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

सवाल : यौगिक सूक्ष्मदर्शी क्या होता है ?
जवाब : ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसमें लेंसों के दो सेट होते हैं , एक नेत्राकार लेंस और एक नेत्रक

सवाल- दो घरों मे आग लगी है। एक घर अमीर का है। और दूसरा गरीब का। पुलिस किस घर की आग को पहले बुझाएगी?
जवाब – पुलिस कब से आग बुझाने लगी, आग बुझाने का काम फायर डिपार्टमेंट का है।

सवाल : मानव शरीर पर मक्खियाँ क्यों भिनभिनाती है ?
जवाब. कार्बन डाई ऑक्साइड के कारण। मानव जब सांस लेता है तो ऑक्सीजन गैसे लेता है और कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ता है, मक्खियां इस गैस से आकर्षित होती हैं इसलिए वो मनुष्य को शरीर पर भिनभिनाती हैं

सवाल: क्या आप एक ऐसे पैन से जिसके अन्दर लाल रंग की इंक भरी हुई हो-नीला लिख सकते हैं?
जवाब: जी हां – ‘नीला’

सवाल: वह कली जो पत्तों में इस तरह छिप जाती है कि दिखाई नहीं पड़ती?
जवाब: छिपकली

सवाल: यदि लड़की अपने सारे कपड़े उतार दे तो क्या होगा?
जवाब: लड़की ने जिस तार पर अपने कपड़े सुखाएं हैं वह तार कपड़े निकालने के बाद खाली हो जाएगा। दरअसल ऐसी सवाल अभ्यर्थियों की माइंड टेस्ट के लिए किया जाता है |

सवाल : दुर्गापुर इस्पात संयंत्र किसके सहयोग से स्थापित किया गया ?
जवाब : ग्रेट ब्रिटेन

सवाल : भारत की प्रथम खनिज नीति कब घोसित हुई थी ?
जवाब : 1951

सवाल : जो वस्तुएँ दुर्लभ हों और उनकी आपूर्ति सीमित हो उन्हें क्या कहते हैं ?
जवाब : आर्थिक वस्तुएँ

सवाल: भारत ने ओलंपिक खेलों में पहली बार किस वर्ष भाग लिया था ?
जवाब : सन 1900

सवाल : वो कौन सी चीज है जो लड़कों में छोटी और लड़कियों में बड़ी होती है ?

जवाब : सिर के बाल