Site icon First Bharatiya

सरसों तेल के बाद प्याज हुआ महँगा, गरीब लोगों का जीना हुआ हराम, जानिए क्या है नया रेट

AddText 06 06 08.58.42

सरसों तेल के भाव में नमी आने के बाद अब प्याज का तेवर चढ़ने लगा है। बीते दस दिनों में प्याज की खुदरा कीमतों में चार रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को धनबाद के खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 28 रुपये प्रति किलो रही। जबकि दस दिनों पूर्व यह 24 रुपये प्रति किलो पर बिक रही थी। बाजार की मानें तो आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में और इजाफा संभव है। कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा की ओर से प्याज की कीमतों को लेकर दर जारी की गई है।

Also read: Railway News : सप्तक्रांति एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट समेत बाघ एक्सप्रेस के समय सारणी में बड़ा बदलाव, नए समय पर चलेगी यह ट्रेनें….

बाजार की मानें तो पिछले दिनों आए दो चक्रवात तूफानों के कारण महाराष्ट्र में गोदाम में रखे प्याज पर बुरा असर हुआ है। अन्य राज्यों में भी खेतों में जो प्याज थी वह खराब हुई है। ऐसे में थोक मंडियों में ही प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं। पुराना बाजार में प्याज के थोक कारोबारी बबन गुप्ता ने बताया कि महाराष्ट्र और दक्षिण भारत से ही प्याज महंगी आ रही है। इस कारण से धनबाद में इसका असर देखने को मिल रहा है।

Also read: बिहार की बेटी की टॉप बनना चाहती है IAS भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने गिफ्ट किया लैपटॉप!

कृषि बाजार समिति की और से जारी दर सूची
Onion Price: सरसों तेल की कीमत कम होने के बाद अब जानिए क्या हैं प्याज के नये दाम

Also read: Weather News : इन क्षेत्रों में होगी मुसलाधार बारिश मिलेगी गर्मी से राहत बदला मौसम का मिजाज, जान लीजिये मौसम विभाग का अलर्ट!

सलोनी सरसों तेल – 2576 रुपये प्रति 16 लीटर – 168 रुपये प्रति लीटर

Also read: राजधानी पटना से रतलाम और सूरत के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलाई जायेगी स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…

फार्च्यून सरसों तेल – 2560 रुपये प्रति 16 लीटर – 167 रुपये प्रति लीटररिफाइन फार्च्यून तेल – 2544 रुपये प्रति 16 लीटर – 165 रुपये प्रति लीटर

रिफाइन महाकोश तेल – 1710 रुपये प्रति 12 लीटर – 150 रुपये प्रति लीटर

खाद्यान्न – थोक भाव प्रति क्विंटल – खुदरा भाव प्रति किलो

Onion Price: सरसों तेल की कीमत कम होने के बाद अब जानिए क्या हैं प्याज के नये दाम
चावल मंसूरी – 2500 रुपये – 30 रुपये

चावल मिनीकट – 3460 रुपये – 40 रुपये

चावल लक्ष्मीभोग – 4200 रुपये – 45 रुपये

अरहर दाल – 9100 रुपये – 100 से 105 रुपये

मसूर दाल – 7700 रुपये – 82 से 88 रुपये

चना दाल – 6550 रुपये – 72 से 75 रुपये

मूंग दाल – 9000 रुपये – 100 से 105 रुपये

चना – 5800 रुपये – 64 रुपये

आटा – 2000 रुपये – 24 रुपये

चीनी – 3800 रुपये – 40 रुपये

आलू – 1150 रुपये – 15 से 16 रुपये

प्याज – 2200 रुपये – 28 रुपये

Exit mobile version